Explore

Search
Close this search box.

Search

4 April 2025 9:40 pm

राजस्व कर्मियों के सामने हुए खूनी संघर्ष में कई घायल ; एक के सर में गंभीर चोट, ग्राम प्रधान भी चोटिल

76 पाठकों ने अब तक पढा

चुन्नीलाल प्रधान की रिपोर्ट 

कर्नलगंज, गोण्डा। तहसील व कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर गड़वार में उस समय हो बवाल शुरू हो गया जब पंचायत भवन निर्मित करने के लिए जमीन की जाँच करने राजस्व टीम मौके पर पहुंची। बताया जाता है कि जैसे ही राजस्व विभाग की टीम गांव पहुंची तो वैसे ही दो पक्षों में कहासुनी के बाद तुरन्त लाठी-डंडा,आदि का चलना शुरू हो गया।

मारपीट के दौरान अमित प्रताप सिंह के सिर में गंभीर चोट आई तो वहीं चंद्र मोहन सिंह, राकेश सिंह, नितेश प्रताप सिंह सहित ग्राम प्रधान सुभाष सिंह भी चोटिल हो गये। इस मामले में पुलिस ने विपक्षी बासुदेव सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह, सुरेंद्र बहादुर सिंह व ट्विंकल सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध भा०द०वि० की धारा 323, 504, 506, 308 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले में चचरी चौकी प्रभारी सुनील तिवारी द्वारा बताया गया कि मामले की जानकारी हुई तो मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजवाया गया।

वहीं मामले में प्रभारी कोतवाल शादाब आलम का कहना है कि तहरीर व मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक अभियोग पंजीकृत कर अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."