आर के मिश्रा की रिपोर्ट
गोण्डा। जनपद गोण्डा के जिलाधिकारी डॉ0 उज्ज्वल कुमार ने आगामी पसका मेले की तैयारियों को लेकर बुधवार को मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित अन्य स्थानों पर की जा रही तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मेला प्रारंभ होने से पहले मेला स्थल एवं स्नानघाट सहित सभी स्थानों पर साफ सफाई सहित सारी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। ताकि मेला के समय किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। पसका घाट पर कल्पवास कर रहे संतो से वार्ता कर वहां कि समस्याओं के बारे में जानकारी हाशिल किया और संबंधी अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देश दिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, उप जिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल, तहसीलदार नरसिंह नारायन वर्मा, नायब तहसीलदार अनीस सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, एक्सईएएन सीडी-2 बीके त्रिपाठी, खंड विकास अधिकारी परसपुर, सहायक विकास अधिकारी पंचायत सतीश चंद्र तिवारी, ग्राम प्रधान, पसका मेला कमेटी के समस्त पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."