Explore

Search

November 1, 2024 5:53 pm

BLBC की बैठक में प्रखंड में चल रही बैंकिंग संबंधित योजनाओं पर चर्चा हुई

1 Views

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा।  जिला के प्रखंड कार्यालय कांडी में BLBC की बैठक प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज तिवारी की अध्यक्षता में की गई।

बैठक में डीडीएम नाबार्ड लक्ष्मण कुमार, एलडीएम गढ़वा इंदुभूषण लाल, एफएलसी एसबीआई रविन्द्र पांडेय, बीटीएम रंजीत सिंह, प्रखंड कृषि पदाधिकारी शाहिद अंसारी, एफपीओ कांडी से सूर्यकांत तिवारी ब्रांच मैनेजर एसबीआई , ब्रांच मैनेजर ग्रामीण बैंक , ब्रांच मैनेजर यूनियन बैंक श्री शशि मित्तल जी शामिल हुए।

बैठक में प्रखंड में चल रही बैंकिंग संबंधित योजनाएं , जैसे केसीसी कार्ड , पीएमईजीपी लोन , सीएमईजीपी लोन , मुद्रा लोन , एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड , एफपीओ से किसानों को जोड़ने संबंधित योजनाओं की गतिविधि पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई , बैठक में डीडीएम नाबार्ड श्री लक्ष्मण कुमार जी के द्वारा एफपीओ के किसानों को प्राथमिकता के आधार पर केसीसी लोन करने एवं संबंधित योजनाओं से जोड़ने का बैंको को निर्देश दिया।

एलडीएम इंदुभुषण लाल ने बैंको को पीएमईजीपी लोन, मुद्रा लोन, सीएमईजीपी लोन आदि पर चर्चा करते हुए बैंको से इन लोन की संख्या बढ़ाने एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक इसका लाभ को पहुंचाने की बात कही।

बैठक में यूनियन बैंक ब्रांच मैनेजर शशि मित्तल के द्वारा केसीसी कार्ड जल्दी निर्गत करने जैसे कार्य के प्रयासों को एलडीएम इंदुभूषण लाल जी के द्वारा सराहा गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."