आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर, गोण्डा। तहसील क्षेत्र के थाना परसपुर अन्तर्गत ग्राम सिसई मांझा निवासी फतेह बहादुर यादव पुत्र रामअवध यादव ने पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि विपक्षीगण उसके सहन दरवाजे के सामने वाली मिट्टी खोदकर सड़क की पटाई कर रहे थे। जिसे पीड़ित द्वारा मना किये जाने पर विपक्षीगण घर चढ़कर आये और पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियाँ देते हुये लाठी डण्डा से मारने लगे।
हल्ला गुहार सुनकर गाँव के लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव कराया।तब विपक्षीगण जान से मारने की धमकी देकर चले गये। मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।
सुशीला यादव पत्नी अयोध्या यादव ने आरोप लगाया है कि विपक्षीगण रास्ते मे टहनी रखकर रास्ता अवरुद्ध करने के विवाद को लेकर गाली गलौज देते हुए उसे मुक्का थप्पड़ लाठी डंडे से मारने लगे। जिस पर आसपास के लोगों ने आकर बीच बचाव कराया, तब पीड़िता को जान से मारने की धमकी देकर चले गये। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर फतेह बहादुर यादव एवं मायावती यादव के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सन्तोष कुमार सरोज ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मारपीट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जाँच उपनिरीक्षक दिनेश रॉय को सौंपी गयी है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."