Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 5:46 pm

लेटेस्ट न्यूज़

अचानक विधायक अजय सिंह पहुंचे मॉडल इंग्लिश प्रायमरी स्कूल, फिर क्या हुआ जानने के लिए पढ़ें

63 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। जनपद गोण्डा अन्तर्गत विकास खण्ड परसपुर के त्यौरासी स्थित मॉडल इंग्लिश प्रायमरी स्कूल में कर्नलगंज विधानसभा क्षेत्र के कर्मठशील विधायक अजय कुमार सिंह ने पहुंचकर आकस्मिक निरीक्षण किया तथा विद्यालय परिवार से मिलकर वहाँ की व्यवस्था को जांचा परखा।

विधायक ने विद्यालय में अध्ययनरत नौनिहाल छात्र छात्राओं से मिलकर उन्हें पढ़ाई से होने वाले तमाम फायदे गिनाते हुये अनेक उदाहरण देकर समझाया। उन्होंने कहा कि जैसे एक सुन्दर महल (मकान) बनाने के लिये उसी डिजाइन की नींव का निर्माण करना पड़ता है। ठीक उसी तरह से आप सभी नौनिहाल बच्चे इमारत के नीव की तरह हैं। आप सभी लोग मेहनत व सच्ची लगन से साथ पढ़ाई करें जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना करने से डर न लगे। वहीं सरकार द्वारा दी जा रही निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, सहित अन्य सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी हाशिल किया।

इस दौरान सूरज सिंह अकोहरी, अजय सिंह उर्फ पप्पू वकील, राजू सिंह चंगेरी, दीपक सिंह, सील सिंह सहित विद्यालय के प्रधानाध्यापक बृजेश कुमार पांडेय,भारती भौमिक सहित अन्य स्टाफ व गणमान्यजन मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़