Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:39 am

लेटेस्ट न्यूज़

शौच करने गई 7 वर्षीय बच्ची पर जंगली तेंदुआ ने किया हमला, बच्ची की गई जान

31 पाठकों ने अब तक पढा

मुरारी पासवान की रिपोर्ट 

गढ़वा। जंगली जानवर का आतंक इतना बड़ गया है की लोगो को घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है कही हाथी की उत्पात ,तो कही बाघ का हमला,कही तेंदुए ने जान ले ले। 

घटना गढ़वा जिला के रंका अनुमंडल क्षेत्र रंका वन प्रक्षेत्र के सिरोई पंचायत अंतर्गत सेवाडीह गाँव के खरवार टोला निवासी जगदेव सिंह की पुत्री सीता कुमारी की सात वर्ष को तेन्दुए ने मार डाला। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए परिवार के लोग बताते हैं कि जगदेव सिंह के 7 वर्षीय द्वितीय पुत्री सीता कुमारी को जंगली तेन्दुआ ने गला फोड दिया है। गाँव वालों के शोर गुल के बाद तेंदुआ बच्ची को लेकर जंगल की ओर भागने लगा। इस पर जैसे ही घर के लोग देखें लाठी ,डंडा ,पटकन लेकर निकले और तेंदुआ के पीछे भागे। तेंदुआ बच्ची को छोड़कर तो भाग गया पर बच्चे की जान नहीं बची । गांव वाले पूरे भीड़ के साथ उस बच्चे के आसपास में जमे हुए हैं। वन विभाग की टीम रामा शंकर प्रसाद गुप्ता के अगुवाई में घटनास्थल पर पहुंच चुकी है ।

बताया जाता है कि बच्चे शौच के लिए घर के सामने ही शौच करने गई थी। इसी बीच तेंदुआ बच्ची को पकड़कर ले जाने लगा। बच्चे को तेंदुए के पकड़ कर ले जाते को देख बच्चे की मां जहां पर खड़ी थी बगल में घर के लोगों को बुलाई और जोर जोर से रोने लगी।  पूछे जाने पर पता चला कि उनके बच्चे को लेकर तेंदुआ जंगल की ओर भागने लगा। गांव के लोगों के पीछे भागे और किसी तरह से तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया।

इस घटना से आसपास के लोगों में भय का माहौल छा गया है लोग दरवाजे बंद करके अपने घरों में दुबक गए हैं वहीं पर इस मोहल्ला के लोग भयभीत है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़