Explore

Search
Close this search box.

Search

December 5, 2024 8:00 am

लेटेस्ट न्यूज़

नारायणी सेना नारी शक्ति द्वारा बालीवुड शाहरुख खान और अमीर खान फिल्मो पर रोक लगाने की मांग

14 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। नारायणी सेना नारी शक्ति द्वारा बॉलीवुड पर रोक लगाने के संदर्भ में भूतेश्वर चौराहे पर वैदिक संस्कृति का पतन करने वाले बॉलीवुड के एक्टरों का विरोध करते हुए उनके पटचित्रों को जलाया गया और भारत सरकार से बॉलीवुड पर बैन लगाने की मांग की गई।

इस मौके पर नारी शक्ति प्रमुख शीतल आचार्य ने कहा कि बॉलीवुड द्वारा भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की विश्व समुदाय में छवि धूमिल करने का कार्य निरंतर किया जा रहा है इसलिए बॉलीवुड पर बैन लगाना अति आवश्यक है।

कभी शाहरुख खान कभी आमिर खान कभी बॉलीवुड की मातृशक्ति को अपमानित करने वाली वेश्यावृत्ति की अभिनेत्रियों द्वारा विश्व समुदाय में सनातन धर्म ब भारतीय संस्कृति की छवि निरंतर धूमिल की जा रही है। इसलिए राष्ट्र को बचाने का एकमात्र विकल्प हिंदू राष्ट्र की घोषणा बॉलीवुड के विरोध में मातृशक्ति आक्रोश व्याप्त है।

मातृ शक्ति नारी शक्ति का अपमान अब नहीं होने देंगे उपस्थित लोगों में डॉ जमुना शर्मा सुनैना गुप्ता मुन्नी देवी निधि खंडेलवाल सीता सुनीता बंसल ओजस्वी आरती चौधरी कपिल प्रवीण सिंह ब नारी शक्ति के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़