राकेश तिवारी की रिपोर्ट
मैनपुरी: जिले में एक सिरफिरे युवक ने 55000 वोल्टेज की ट्रांसमिशन लाइन के पोल पर चढ़कर स्टंटबाजी दिखाई। उसे 150 फीट ऊंचे पोल पर चढ़कर कलाबाजी करते देख देखने वाले लोगों की सांसें अटकी रहीं। लोगों की सूचना पर विद्युत लाइन की सप्लाई बंद कराई गई। इसके बाद सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे समझाकर उतारने का प्रयास किया। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे पुलिस नीचे उतार सकी। जिसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है।
मामला बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज चौकी क्षेत्र के गांव तिलियानी से जुड़ा है। जहां का निवासी युवक सीटू पुत्र लल्लू सिंह शाक्य शराबी किस्म का है। रविवार शाम करीब 4 बजे वह जासमई मार्ग पर गांव जिनौरा के सामने ट्रांसमिशन लाइन के खंभे पर चढ़ गया और उस पर कलाबाजी कर वहां से गुजर रहे लोगों को गालियां देने लगा। कुछ देर में वहां लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। उसके बाद लोगों ने उसे समझाने का प्रयास किया।युवक खंबे के सबसे ऊंचे एंगल को पकड़कर कलाबाजी दिखाने लगा। कभी उल्टा लटककर तो कभी एक एंगिल से दूसरे एंगिल से पर कूदता रहा। ये देखकर लोगों की सांसें अटकी रहीं। ग्रामीणों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना तो आनन-फानन में विद्युत निगम से संपर्क साधकर बिजली सप्लाई बंद कराई गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई जैसे-तैसे पुलिस और ग्रामीणों ने युवक को समझा-बुझाकर ट्रांसमिशन के पोल से लगभग ढाई घंटे बाद नीचे उतारा। इसके बाद राहत की सांस ली। पुलिस युवक काे अपने साथ ले गई और कुछ देर बाद उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया।परिजनों के अनुसार ट्रांसमिशन लाइन के ऊंचे पोल पर चढ़ा युवक सीटू शराब पीने का आदी है। वह मानसिक रूप से कमजोर भी है। परिजनों के अनुसार कई हरकतें वह गांव में भी करता रहता है। पुलिस ने परिजनों से उसका इलाज कराने को कहा है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."