Explore

Search

November 2, 2024 1:58 am

क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज के 20वें वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया टैलेंट

1 Views

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

सरोजनी नगर। शांति नगर स्थित क्रिएटिव कान्वेंट कॉलेज में वार्षिकोत्सव का कॉलेज के प्रांगण में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के सभी कक्षाओ के छात्रों ने भाग लिया और अनेक सांस्कृतिक कार्यकमों को नृत्य और ड्रामा के माध्यम से लोगों को बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुती दी। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत दीप जलाकर व सरस्वती वंदना से हुई। 

गत वर्ष के  मेधावी और प्रतिभाशाली  छात्र आदर्श सिंह, हिमांशु पटेल और तुषार भारद्वाज आदि विद्यार्थियों को  पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। समारोह को सफल बनाने के लिए छात्रों के प्रयासों की सराहना भी की। जिसमे  प्रबंधक योगेंद्र सचान डायरेक्टर ऋषिका सचान, गणमान्य अतिथियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, कर्मचारियों, छात्रों एवं अनेक अभिभावकों की उपस्तिथि ने इस कार्यक्रम को भरपूर रौनक, आभा व भव्यता प्रदान की। इस मौके पर विद्यालय prabandhak Er. योगेंद्र सचान ने विद्यार्थियों को सदैव अनुशासित और नियमित रूप से अध्ययन करने के लिये प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी युग मे कड़ी मेहनत और लगन से शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक विद्यार्थी का लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि रामकृष्ण Swarnkar ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज के बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ-साथ खेल, सांस्कृतिक शिक्षा भी आवश्यक है स्कूल के अध्यापकों के अलावा अभिभावक भी बच्चों को ध्यान दे धार के बच्चों के भविष्य में और निखार आ सके।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि डा० सुधा बाजपाई समेत अन्य विशिष्ट लोग व कई अभिभावक मौजूद रहे।  कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान गाकर किया गया ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."