आर के मिश्रा की रिपोर्ट
परसपुर गोण्डा। नगर पंचायत परसपुर स्थित बेनीमाधव जंगबहादुर इण्टर कॉलेज के परिसर में अमर शहीद राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी के 96वें बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में मैजिक शो के जरिये जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्व चैंपियन मैजिशियन जादूगर मिस्टर इंडिया टीम द्वारा अपनी जादुई कला के माध्यम से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज कारनामे दिखाकर विद्यालय के शिक्षकों व छात्र छात्राओं का मन मोह लिया।वहीं कार्यक्रम की सराहना करते हुये बच्चो ने तालियों बजाकर जादूगर का हौशला बुलंद किया।
बताते चलें कि ख्याति प्राप्त जादूगर मिस्टर इंडिया ने अपने जादुई कला से खाली डिब्बे से रुपये की बरसात करना, हवा में हाथ हिलाकर सौ का नोट बनाना जैसे तरह तरह के मैजिक दिखाने के साथ साथ उपस्थित छात्र छात्राओं को भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के बारे में विशेष जानकारी देते हुये स्वच्छ भारत मिशन, नशा उन्मूलन, सर्व शिक्षा अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, पर्यावरण संरक्षण, दहेज उन्मूलन, सड़क सुरक्षा, डेंगू जैसी अन्य बीमारियों के लक्षण व उनसे बचाव जैसी अन्य ज्ञानवर्धक जानकारियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश सिंह, अरविंद सिंह, सहित विद्यालय के स्टाफ व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."