मुरारी पासवान की रिपोर्ट
गढ़वा: शनिवार को स्थानीय रामा साहू स्टेडियम के मैदान में खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन गढ़वा के संयुक्त तत्वधान में जिला स्तरीय मुख्यमंत्री फुटबॉल कप प्रतियोगिता का उद्घाटन डीडीसी, गढ़वा राजेश कुमार राय के द्वारा किया गया।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिला प्रशासन खिलाड़ियों को हर संभव मदद के लिए तैयार है। खिलाड़ी किसी भी खेल से हों, उनको किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत हो तो जिला प्रशासन सहायता करने को हमेशा तत्पर है। उद्घाटन समारोह के अवसर पर जिला सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी नीतीश कुमार निशांत, डीपीआरओ साकेत कुमार पाण्डेय, जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्य नारायण यादव, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष आलोक मिश्रा, गढ़वा जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक अनिता दत्त, वरीय उपाध्यक्ष उदय नारायण तिवारी गढ़वा, विधायक प्रतिनिधि खेल ओम प्रकाश गुप्ता, मेडिकल टीम के साथ डॉ गौरव तिवारी, एथलेटिक्स के संयुक्त सचिव सुशील कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, डे बोर्डिंग कोच रामाशंकर सिंह, लल्लन कुमार, प्रभात रंजन तिवारी, अरविंद कुमार दुबे उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिला खेल पदाधिकारी उमेश लोहरा ने सभी आगंतुकों का स्वागत कर किया। आज का मैच पुरुष वर्ग के मैच में कांडी ने मंझियाव को एक गोल से हराया! महिला के मैच में भवनाथपुर ने कांडी को 2 गोल से हराया।
बताते चलें कि खेल प्रारंभ होने से पूर्वमे कांडी प्रखंड के बालक और बालिका खिलाड़ियों के बीच फुटबॉल के सभी किट और सामग्री वितरण किया गया और और मैच प्रारंभ की गई, कांडी प्रखंड की टीम ने मांझीगांव प्रखंड की टीम मे एक गोल से पराजित कर कांडी क्वार्टर फाइनल में अपना जगह बना ली, इधर कांडी प्रखंड के कैप्टन विशाल कुमार रजक व उनके साथी खिलाडीयों ने कहां किया हम लोग की टीम के साथ-साथ कांडी प्रखंड के प्रभारी विकास कुमार सिंह की जीत हुई है हम लोगों को गर्व है कि कांडी प्रखंड में पहली बार ऐसे खेल प्रभारी मिले जो कि अपने सूझबूझ और लगन के साथ हमारे कांडी प्रखंड के नेतृत्व किये और हम लोग को गर्व है कि ऐसे खेल प्रभारी विकास सिंह के नेतृत्व में हमारा कांडी टीम बहुत आगे तक जाएगी और बहुत कुछ कर सकती है।
बतादे की पूरे मैच को आयोजित करने के लिए गढ़वा जिला फुटबॉल संघ के रेफरी जगन्नाथ राम, शमशाद अहमद, जेम्स बारा, उपेंद्र कुमार, विजय सिंह, नीलकंठ सिंह, अभय कांत, लक्ष्मण राम, रोशन दीप टोप्पो, मनीफ किस्पोट्टा ने मैच कराया। इस अवसर पर प्रखंडों के प्रभारी विकास सिंह, राज किशोर सिंह, अंजनी कुमार द्विवेदी, अवधेश कुमार आदि उपस्थित थे। आज सभी मैच नॉकआउट के आधार पर खेला गया। बाकी के सभी मैच कल खेले जाएंगे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."