दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
अतर्रा(बांदा)। शिक्षा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं के सम्मान हेतु स्थापित श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान – 2022 आसिया फारूकी (फतेहपुर) एवं रामकिशोर पांडेय (बांदा) को दिया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए सम्मान संस्थापक शिक्षक एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय ने बताया कि उन्होंने अपनी दिवंगत माता जी श्रीमती रामबाई दीक्षित की पुण्य स्मृति में ‘श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान’ की स्थापना की है। यह सम्मान बेसिक शिक्षा में उल्लेखनीय योगदान देने, अपने विद्यालय को आनंदघर के रूप में बदलाव करने तथा विद्यालय एवं समुदाय के सम्बंध को सुदृढ कर आत्मीय एवं मैत्रीपूर्ण बनाने वाले दो शिक्षकों (जिनमें एक शिक्षिका एवं एक शिक्षक होंगे) को प्रदान किया जायेगा।
प्रथम श्रीमती रामबाई दीक्षित स्मृति शिक्षा सम्मान-2022 हेतु आसिया फारूकी (फतेहपुर) एवं रामकिशोर पांडेय (बांदा) का चयन किया गया है। यह सम्मान 3 एवं 4 जनवरी, 2023 को चित्रकूट में आयोजित एक शिक्षक सम्मान समारोह में देश के वरिष्ठ शिक्षाविद्, रंगकर्मी, समाजसेवी, संपादकों एवं साहित्यकारों की मंचीय उपस्थिति में शिक्षक-शिक्षिकाओं के मध्य प्रदान किया जायेगा जिसमें प्रत्येक को 1100 रुपए, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, शॉल, श्रीफल एवं लेखनी आदि भेंट किये जायेंगे।
उल्लेखनीय है कि आसिया फारूकी ने एकल विद्यालय में कार्य करते हुए बच्चों एवं समुदाय के साथ मिलकर विद्यालय का कायाकल्प कर दिया है वहीं रामकिशोर पांडेय ने अपने विद्यालय में वृक्षारोपण कर एक लघु कानन ही विकसित कर दिया है। साथ ही उनके शैक्षिक मार्गदर्शन में अब तक विद्यालय के लगभग सौ बच्चों का चयन राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में हो चुका है। सम्मान समारोह में विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाएं सहभागिता करेंगे।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."