Explore

Search
Close this search box.

Search

6 January 2025 1:16 am

लेटेस्ट न्यूज़

अस्‍पताल में घायल भिखारी की जेब से 3.64 लाख मिलने से लोग रह गए दंग

30 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पुलिस को सूचना मिली कि एक भिखारी सड़क पर घायल पड़ा हुआ जिसे किसी बाइक सवार ने ठोकर मार दी है। पुलिस ने घायल भिखारी को अस्पताल पहुंचाया। जहां भिखारी के इलाज के दौरान उसके जेब से 3.64 लाख रुपये निकले तो वहां मौजूद सभी लोग यह देखकर दंग रह गए। लोग आश्चर्यचकित थे कि आखिर इस भिखारी के पास इतने पैसे कहां से आए। वहीं, टक्कर मारने वाले बाइक सवार को जेल भेज दिया गया है।

शुक्रवार की शाम भटहट पुलिस को सूचना मिली कि एक भिखारी सड़क पर पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे तो पाया कि भिखारी मूकबधिर है। कुछ बोल और सुन नहीं सकता।

पुलिस की मदद से भिखारी को भटहट पीएचसी सेंटर पहुंचाया गया। जहां भिखारी के इलाज के दौरान उसके जेब से 3.64 लाख रुपये मिले हैं। जब इसकी जानकारी गुलरिया थाना प्रभारी को हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए और भिखारी का हालचाल जाना। भिखारी के पास से प्राप्त रुपये फिलहाल पुलिस के पास हैं। इसकी सूचना उसके भतीजे इनायत अली को भी दे दी गई है। ठोकर मारने वाले बाइक सवार को फिलहाल थाने भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीएचसी के डॉक्टरों के अनुसार भिखारी शरीफ का बायां पैर फैक्चर हो गया है। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है। पिपराइच थाना क्षेत्र के खुर्द निवासी 60 वर्षीय शरीफ जिसे आसपास के लोग बउक के नाम से भी जानते हैं मूक बधिर है। पिछले 20 सालों से वाह भीख मांगने का काम करते हैं।

शरीफ का कोई अपना नहीं है। वह अपने भतीजे इनायत अली के साथ ही रहते हैं। आसपास के लोगों ने बताया कि शरीफ रोज भटहट टैक्सी स्टैंड के आस पास भीख मांगते हैं और कभी-कभी सवारियों को बसों में बैठाने के एवज में उन्हें कुछ रुपये भी प्राप्त हो जाते हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़