Explore

Search
Close this search box.

Search

28 December 2024 12:15 am

लेटेस्ट न्यूज़

चीखता रहा बेटा.. लेकिन बेरहम पिता नहीं रुका…पत्नी को काट डाला…

29 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के अंतर्गत एक हैवान पति ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। पति ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी ही पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी से काटकर कर दी। हत्यारोपी ने घटना को अंजाम तब दिया जब उसका बेटा सोया हुआ था। झगड़े की आवाज सुनकर बेटा जग गया लेकिन फिर भी बेरहम पति नहीं रुका और पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला करता रहा।

जिस पति ने अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लिए और सात जन्म तक जीने की कसमें खाई थीं उसी पति ने एक झटके में उन कसमो को तोड़ दिया। मामला जिले के थाना बलदेव क्षेत्र के गांव अबैरनी का है। पति पत्नी के बीच हुई मामलू कहासुनी में एक हंसते खेलता घर को बर्बाद हो गया।

पति ने किए पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार

गांव अबैरनी में निहाल देवी की उसके ही पति जंगलिया ने कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। इस वारदात को उसने अपने 12 साल के बेटे आकाश के सामने अंजाम दिया। महिला के सिर, कान, आंख व छाती पर कुल्हाड़ी के आधा दर्जन निशान थे। इस झगडे़ में आकाश के हाथ में चोट लगी है।

आकाश ने बताया मम्मी व पापा में रात को लड़ाई हुई, तो पापा ने मम्मी को कुल्हाड़ी से काट दिया। वह चीखता रहा, लेकिन पापा ने उसकी कोई भी बात नहीं सुनी। हैवानियत की हदें बार-बार पर होती रही। लगातार सिर पर वार होते रहे लेकिन उस बेहरम पति को अपनी पत्नी के ऊपर तरस नहीं आया। एक झटके में कुल हड्डियों के बाहर से पत्नी की गर्दन को अलग कर दिया गया।

14 वर्षों से चला आ रहा था विवाद

घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पति को कुल्हाड़ी सहित हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बताया कि जंगलिया पुत्र रामजीलाल का पत्नी निहाल देवी से पिछले 14 वर्षों से विवाद चला आ रहा है। निहाला बीच के बेटे राजू के साथ हाथरस में रहती थी। बताया गया है कि वह पति से अक्सर अपने खर्च के लिए पैसे लेने आती थी। 28 नवंबर को बेटी अंजलि की शादी थी, जिसमें पति ने एक लाख रुपए दिये थे। इसके बाद वह सोमवार को अपने खर्च के लिए रुपये ले गयी थी और उसके बाद 16 दिसंबर को दोपहर तीन बजे फिर आ गई। रात को पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पति ने गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़