कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट
ललितपुर: उत्तर प्रदेश में ललितपुर जिले की तालबेहट कोतवाली क्षेत्र के बिजरौठा गांव में अपनी झोपड़ी में सो रहे व्यक्ति की झोपड़ी में आग लगने के कारण जिंदा जलकर मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने शनिवार को दी।
तालबेहट कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) वी.के. मिश्रा ने शनिवार को बताया कि बिजरौठा गांव में शुक्रवार रात को झोपड़ी में आग लगने से उसके (झोपड़ी के) अंदर सो रहे किशन उर्फ ब्रम्हा रैकवार (45) की जिंदा जलकर मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि किशन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है।
एक सवाल के जवाब में एसएचओ ने कहा, ‘‘प्रथमदृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि किशन ने ठंड से बचने के लिए अपनी चारपाई के नीचे आग जलाकर रख दी होगी, जिससे झोपड़ी में आग लगी और उसकी मौत हो गयी। इस मामले की जांच आरंभ कर दी गयी है।”
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."