Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 4:38 pm

लेटेस्ट न्यूज़

पेंशनर दिवस कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न

10 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा। उत्तरप्रदेश शासन के निर्देशक्रम में जनपद गोण्डा स्थित जिला पंचायत सभागार में पेंशनरों की समस्याओं के निवारण हेतु जिलाधिकारी उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में “पेंशनर दिवस” का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह तथा तकरीबन समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्ष अथवा उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संयोजन मुख्य कोषाधिकारी श्रीराम मौर्य द्वारा किया गया। पेंशनरों द्वारा बताई गई समस्याओं का निराकरण करने हेतु उनके कार्यालयाध्यक्ष को निर्देश दिये गये।

मुख्य कोषाधिकारी व पेंशनर संघ के पदाधिकारी के0बी0 सिंह, गुलाब चन्द्र तिवारी व अनिल श्रीवास्तव द्वारा पेंशनर के मसीहा स्व० धर्मस्वरूप नाकरा जी के चित्र पर मार्ल्यापण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम का संचालन नजमी कमाल खाँ द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कन्हैयालाल, अजय कुमार जायसवाल, ब्रजेश कुमार, राज किशोर सिंह, स्वामीनाथ,अनुपम शुक्ला, राजेन्द्र प्रसाद, मकसूद अली व आशीष सिंह आदि का विशेष योगदान था।

कार्यक्रम में जनपद के लगभग सभी आहरण वितरण अधिकारियों एवं उनके वरिष्ठ सहायकों व सैकड़ों पेंशनरों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी महोदय द्वारा आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित कर समापन की घोषणा किया गया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़