Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 12:12 am

लेटेस्ट न्यूज़

अन्तर्जनपदीय गिरोह का हुआ पर्दाफाश,जाने कैसे निकालते थे एटीएम मशीन से पैसे

34 पाठकों ने अब तक पढा

आर के मिश्रा की रिपोर्ट

गोण्डा।। जनपद गोण्डा के अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के कुशल पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली नगर के उ0नि0 रणजीत यादव,प्रतीक पाण्डेय,जितेन्द्र वर्मा,अंकुर वर्मा, नागेश्वरनाथ पटेल मय हमराह पुलिस टीम द्वारा एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर पैसा चुराने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह के राजेश श्रीवास्तव पुत्र अमरेश श्रीवास्तव निवासी ग्राम अगरवा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर, धनेश्वर शुक्ला उर्फ मिथुन पुत्र सतीश चन्द्र शुक्ल निवासी ग्राम जमुनहा थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर एवं मन्टू पासवान पुत्र बच्चाराम निवासी ग्राम लखना गंगापुर थाना कोतवाली देहात जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 1500 रूपये व एटीएम मे लगाने वाले उपकरण, 01 अदद पुलिस पीकैप, 01 अदद कूटरचित पुलिस परिचय पत्र घटना में प्रयुक्त 01 अदद ब्लोरो गाड़ी संख्या UP47-R-9509, तीन मोबाइल फोन व जामातलाशी के दौरान अभियुक्त राजेश श्रीवास्तव के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा मय 01 अदद जिन्दा कारतूस व धनेश्वर शुक्ला के कब्जे से 01 अदद नाजायज चाकू बरामद किया गया।

उक्त अभियुक्तों ने दिनांक 06दिसंबर 2022 को केनरा बैंक शाखा में लगे ए0टी0एम0 मशीन में घुसकर ए0टी0एम0 मशीन में पत्तीनुमा चीज फंसाकर ग्राहक के 9500 रूपये चुराये थे। जिसके सम्बन्ध में वादी मो0 शहनवाज पुत्र शौकत अली द्वारा थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0-928/22, की धारा-457, 380, 427, 411, 419, 420, 467, 468, 471, 171 भादवि व 3/25 व 4/25 आर्मस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया था।

अपराध करने का नायाब तरीका था इनके पास

ए0टी0एम0 मशीन के डिस्पेंसर शटर मे लोहे की पत्ती को फंसा देते थे और जब कोई व्यक्ति रूपया निकालने के लिए ए0टी0एम का प्रयोग करता था तो रूपये ए0टी0एम0 के डिस्पेंसर शटर के अन्दर ही फंसा रह जाता था जिसे व्यक्ति मशीन को खराब जानकर चला जाता था और उक्त अभियुक्तगण डिस्पेंसर शटर को उठाकर पत्ती सहित रूपये अन्दर से खीच कर निकाल लेते थे और उपरोक्त अभियुक्तगण अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास यूपी पुलिस का परिचय पत्र, पीकैप रखते थे और गाड़ी पर पुलिस का लोगो लगाकर भ्रमणशील रहते थे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़