विरेन्द्र कुमार खत्री की रिपोर्ट
हसपुरा। औरंगाबाद। औरंगाबाद जिले के हसपुरा प्रखंड मुख्यालय के हाई स्कूल मोड़ स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पुस्तकालय के प्रांगण में लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा अनावरण का शिलान्यास समारोह आयोजन किया गया। डा. रामजतन सिंह की अध्यक्षता में रिटायर्ड हेडमास्टर रामकृपाल लाल वर्मा ने शिलान्यास किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन करते हुए शुरू किया गया। संगीत शिक्षक रंजीत कुमार ने स्वागत गीत प्रस्तुत की। पुस्तकालय निदेशक चंद्रेश पटेल और कमाख्या नारायण सिंह ने अतिथियों को अंगवस्त्र देकर स्वागत व सम्मानित किया। स्वागत भाषण साहित्यकार प्रो.अलखदेव प्रसाद अचल ने दिया।
मुख्य अतिथि हसपुरा हाई स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर रामकृपाल लाल वर्मा ने लौहपुरुष के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि नए भारत के निर्माण में उन्होंने अहम भूमिका निभाई थी। उनके द्वारा आजादी की लड़ाई व इसके बाद की भूमिका आज भी प्रासंगिक व प्रेरणादायी है। भारत की एकता और अखंडता के लिए उनके किए गए योगदान से वर्तमान व भावी पीढ़ी को प्रेरित करते रहेंगे।
रिटायर्ड हेडमास्टर जगदानंद लाल कर्ण और कुलदीप चौधरी ने कहा कि सरदार पटेल को जितनी अहमियत मिलनी चाहिए थी। वह नही मिल सकी। नए भारत के निर्माण में उनकी बड़ी भूमिका है।
उपप्रमुख सत्येंद्र चौधरी, शिक्षक राधे सिंह, राजेंद्र सिंह, कृष्णदेव पासवान, फगुनी राम, पंसस डा. ब्रहमदेव प्रसाद, रामा सिंह उर्फ बाबा एंपायर, रिटायर्ड शिक्षक गंगादयाल सिंह, कामेश्वर सिंह सहित कई लोगों ने अपना विचार रखा। राजन सिंह, डा. फैज अहमद, विश्वंभर प्रसाद, रिटायर्ड शिक्षक नागेश्वर राम, रामबली राम सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन टाल पंचायत समिति धनंजय कुमार उर्फ मुन्ना ने किया।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."