ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
मथुरा आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सभी विधायक मौजूद थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन करने के बाद बीएन पौद्दार कालेज में सभा स्थल जाने के लिए निकले, तो बलदेव विधायक बिछुड़ गए। इसके बाद जो हुआ उसे देखकर हर कोई हैरान था। गले में माला और सिर को खुजलाते परेशान विधायक सड़क से गुजरती गाड़ियों को देख रहे थे।
हुआ यूं कि जैसे ही मुख्यमंत्री जन्मस्थान से अपने काफिले की गाड़ी में बैठे बलदेव विधायक पूरन प्रकाश पीछे रह गये और जब तक वह काफिले की गाड़ियों तक पहुंचते गाड़ियां निकल गईं। वह कुछ देर तक दौड़े भी परंतु गाड़ी पकड़ न सके। अब वह लगे जनता से लिफ्ट मांगने। जनता ने उन्हें लिफ्ट नहीं दी। तभी वहां एक पुलिस की गाड़ी आई, जिसने विधायक पूरन प्रकाश को अपनी गाड़ी से मुख्यमंत्री की सभा तक छोड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो किसी ने बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
वहीं विधायक पूरन प्रकाश ने बताया कि वह लखनऊ से मुख्यमंत्री की जो गाड़ी आई थी उसमें उनके साथ मौजूद थे, उन्होंने जूते बाहर उतार दिये थे, जोकि वापस लौटने पर नहीं मिले। उन्हें खोजने के चक्कर में उनसे काफिले की गाड़ी छूट गईं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."