Explore

Search
Close this search box.

Search

20 January 2025 12:28 am

लेटेस्ट न्यूज़

“कमाल का है यह देसी जुगाड़ ” ; वीडियो ? देखकर यक़ीनन आप भी यही कहेंगे

41 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

देसी जुगाड़ भारतीयों की खासियत है। जी हां, जो काम बड़े-बड़े इंजीनियर नहीं कर पाते, उसे एक जुगाड़ू जैसे-तैसे कर ही डालता है! यह ऐसे-ऐसे आविष्कार कर डालते हैं कि उनका नाम सोचते-सोचते आदमी भी कंफ्यूजिया जाए। अब इन लोगों को ही देख लीजिए, जिन्होंने एक पुराने स्कूटर से ऐसा कारनामा कर डाला कि उसे देखकर सोशल मीडिया यूजर कह रहे हैं- यह तकनीन बाहर नहीं जानी चाहिए। बता दें, यह वीडियो पहले भी वायरल हो चुका है।

हमारा बजाज…

यह वीडियो ट्विटर हैंडल @DhanValue से शेयर किया गया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- बजाज वाले सोच भी नहीं सकते थे कि उनके स्कूटर को सड़क पर चलाने के अलावा ऐसे भी इस्तेमाल किया जाएगा। इस क्लिप को अबतक 26 हजार से ज्यादा व्यूज, छह सौ से अधिक लाइक्स और सैकड़ों कमेंट्स मिल चुके हैं।

 

कुछ यूजर्स ने लिखा- बुलंद भारत की, बुलंद तस्वीर, हमारा बजाज। वहीं अन्य ने लिखा कि जुगाड़ तो भारतीयों के खून में है। क्या आपका भी मानना है कि भारतीय सबसे बड़े जुगाड़ू हैं?

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़