Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:17 pm

नगर पंचायत के चुनाव का विगुल बजने से प्रत्याशियों ने जनता के बीच झोंकी ताकत, वीडियो ? देखिए 

75 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

राजधानी लखनऊ में नगरपालिका के चुनाव की तैयारियां पिछले तीन माह पूर्व से ही जोरों से चल रही थी। लेकिन सामान्य सीट होने का इन्तजार किया जा रहा है। सरकार के द्वारा बंथरा नगर पंचायत सीट का ऐलान होते ही सभी प्रत्याशियों के मनसूबे ध्वस्त हो चुके।

बंथरा कस्बे में बहुजन समाज पार्टी की उम्मीद वार वार्ड नंबर 4 से रेखा गोतम पत्नी शिवकुमार गोतम नगर पंचायत में जनसंपर्क करते हुए अपने सैकड़ों सहयोगियों के घर घर पहुंच कर जोरदार प्रदर्शन एवं जनसंपर्क किया। रेखा गोतम के साथ सैंकड़ों महिलाओं ने रेखा गोतम के पक्ष में जनता के बीच जाकर घर घर वोट देने के लिए अपील की ।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=l0xpgadDv1Q[/embedyt]

वार्ड नंबर (4) से रेखा गोतम की दावेदारी मजबूत दिखाई देती है। रेखा गोतम के पति शिवकुमार गोतम का व्यक्तित्व समाज में ठीक है। समाजिक प्रतिष्ठा के चलते अपने वार्ड में कोई भी व्यक्ति की मदद करने से पीछे नहीं हटते। जनसंपर्क के दौरान पत्रकारों से बातचीत में शिवकुमार गोतम पत्नी रेखा गोतम ने बताया कि हमारी तरफ से कभी भी जनता को उपेक्षित नहीं रखा जायेगा और सदैव सम्मान मिलने की बात कही।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."