Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 5:37 pm

लेटेस्ट न्यूज़

जीतीं डिंपल यादव, रामपुर में BJP का उलटफेर; देखें उप-चुनाव का पूरा रिजल्ट…

39 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri Loksabha Seat) और 6 विधानसभा सीट पर हुए उप चुनाव (By-Election Results 2022) के परिणाम आ गए हैं। मैनपुरी में सपा नेता डिंपल यादव ने भारी अंतर से जीत हासिल की है। डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने उप-चुनाव में दो लाख से अधिक वोटों (288461 के अंतर से) से बीजेपी प्रत्याशी रघुराज शाक्य (BJP Candidate Raghuraj Shakya) को हराया है।

क्या रहा विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव का परिणाम? (Assembly By Elections Complete Result 2022)

रामपुर: उपचुनाव की बात करें तो रामपुर विधानसभा उपचुनाव (Rampur By Election) में बीजेपी (BJP) ने बड़ा उलटफेर किया है। बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना (Akash Saxena) ने आजम खान (Azam Khan) के करीबी असिम रजा (Asim Raja) को 34112 वोटों से हराया।

खतौली: उत्तर प्रदेश की खतौली विधानसभा सीट (Khatauli By Election Result) पर हुए उप चुनाव में सपा-आरएलडी गठबंधन (SP-RLD) प्रत्याशी मदन भैया (Madan Bhaiya) ने बीजेपी उम्मीदवार राजकुमारी सैनी (Rajkumari Saini) को 22 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। मदन भैया (Madan Bhaiya) को 97139 वोट मिले हैं जबकि राजकुमारी सैनी के खाते में 74996 वोट गए।

सरदारशहर: राजस्थान के सरदारशहर विधानसभा सीट (SardarShahar Assembly Seat) पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस (Congress) के उम्मीदवार अनिल शर्मा (Anil Sharma) ने जीत हासिल की है। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट (Sachin Pilot) ने ट्वीट कर शर्मा को जीत की बधाई दी है।

पदमपुर: ओडिशा (Odisha) की पदमपुर सीट (Padampur By Election Result) पर हुए उप चुनाव में बीजू जनता दल (BJD) की प्रत्याशी वर्षा सिंह बरिहा ने बीजेपी के प्रत्याशी प्रदीप पुरोहित (Pradeep Purohit) को 42 हजार से ज्यादा वोटों से हरा दिया

कुढ़नी (बिहार): बिहार की कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhani By-election Result) में बीजेपी उम्मीदवार (BJP Candidate) की जीत हुई है। बीजेपी उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता (Kedar Prasad Gupta) ने सत्तारूढ़ जेडीयू के प्रत्याशी मनोज सिंह कुशवाहा को 3740 वोटों से हराया है।

भानुप्रतापपुर: इसी तरह, छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर विधानसभा सीट के उप चुनाव ( Bhanupratappur By Election Result 2022) में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी (Congress candidate Savitri Mandavi) ने बीजेपी के ब्रह्मानंद नेताम (Brahmanand Netam) को 21171 वोटों से हरा दिया।

सपा में शामिल हुए शिवपाल सिंह यादव, पार्टी का भी विलय

उत्तर प्रदेश में शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में अपनी पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया का विलय कर लिया। सपा में शामिल होने से पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा (Mainpuri Loksabha) सीट पर हुए उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) को जीत की बधाई भी दी। उन्होंने डिंपल यादव की जीत को मुलायम सिंह यादव के आशीर्वाद और आदर्शों की जीत करार दिया। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी के उम्मीदवार रघुराज शाक्य से एक लाख 60 हजार से ज्यादा मतों के बड़े अंतर से हराया।

सैफई में परिवार सहित मंदिर पहुंची Dimple Yadav

अपनी आसान जीत की पूरी संभावना के बाद डिंपल यादव ने अपने गांव सैफई (Saifai) में परिवार के साथ मंदिर जाकर प्रार्थना की। हालांकि, पूजा पाठ के दौरान या बाद में उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ( Akhilesh Yadav) अपने पिता और सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की समाधि पर पहुंचे। मैनपुरी लोकसभा सीट पर सांसद रहे मुलायम सिंह के निधन की वजह से ही उपचुनाव हुए थे। मैनपुरी को मुलायम सिंह परिवार का गढ़ कहा जाता है।

दूसरी ओर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के प्रमुख और अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने बहू डिंपल यादव को जीत की बधाई दे दी। उन्होंने ट्वीट कर अपने विधानसभा क्षेत्र जसवंत नगर के वोटर्स को डिंपल यादव को आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद भी कहा।

रामपुर (Rampur) विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार और आजम खान के करीबी आसिम रजा बीजेपी के आकाश सक्सेना से 34,112 वोटों के अंतर से चुनाव हार गए। वहीं खतौली (Khatauli) विधानसभा सीट पर उपचुनावों की मतगणना में सपा समर्थित रालोद (RLD) के उम्मीदवार मदन भैया चुनाव जीत गए। मदन भैया ने बीजेपी उम्मीदवार को 14 हजार से अधिक वोटों से हराया। बिहार के कुढ़नी (Kurhani by-election) में सत्तारुढ़ जेडीयू के उम्मीदवार मनोज सिंह कुशवाहा हार गए हैं। यहां भाजपा के उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता ने जेडीयू उम्मीदवार को 3740 वोटों से हराया।

राजस्थान-छत्तीसगढ़ में कांग्रेस उम्मीदवार जीत के करीब

राजस्थान के सरदारशहर से कांग्रेस उम्मीदवार अनिल कुमार शर्मा चुनाव जीत गए हैं। उन्होंने 20 हजार से ज्यादा के अंतर से जीत हासिल की। वहीं, ओडीशा के पदमपुर से बीजेडी उम्मीदवार वर्षा सिंह बरिहा 12 हजार मतों के अंतर से चुनाव जीत गईं और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सावित्री मंडावी 10 हजार वोटों के अंतर से चुनाव जीत गईं।

भाजपा बनाम सपा (SP vs BJP in UP)

उत्तर प्रदेश के दो विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में मुख्य रूप से भाजपा और सपा के बीच लड़ाई रही। आजम खान की वजह से रामपुर सीट और मुलायम सिंह यादव की वजह से मैनपुरी सीट पर सबकी नजर थी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़