Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:36 am

लेटेस्ट न्यूज़

हरियाणा के निर्दलीय विधायक को एमपी पुलिस ने किया गिरफ्तार, पढ़िए क्या है मामला

40 पाठकों ने अब तक पढा

ब्रजकिशोर सिंह की रिपोर्ट 

गुरुग्राम: रोहतक के महम से निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू के भाई शिवराज को गुरुग्राम के सेक्टर 50 एरिया की हार्वमनी सोसायटी से गिरफ्तार किया गया है। मध्यप्रदेश के सागर जिले के मोतीनगर थाने की पुलिस ने सोमवार रात को यह कार्रवाई की। मध्य प्रदेश पुलिस की टीम सेक्टर 50 थाने पहुंची और 2021 के एक मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मदद करने को कहा। सेक्टर 50 थाने से टीम उनके साथ गई और एमपी पुलिस ने शिवराज को गिरफ्तार किया, फिर टीम यहां से आरोपी को अपने साथ लेकर चली गई। इस एफआईआर में विधायक बलराज कुंडू, उनके भाई समेत 7 लोगों को आरोपी बनाया गया है।

सागर जिले के मोतीनगर थाने में ये एफआईआर हरियाणा के ही झज्जर जिले के रहने वाले सुल्तान सिंह ने दर्ज कराई थी। ये बालाजी कंस्ट्रक्शन नाम से कंपनी चलाते हैं। ये कंपनी आरसीसी मिक्सचर और मशीनरी मुहैया कराती है। 2015 में परिवर्तन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड गुरुग्राम का काम ग्वालियर में आरएमसी प्लांट लगाकर कंक्रीट मिक्सचर सप्लाई कर रहा था। वहीं पर परिवर्तन बिल्डटेक कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित शर्मा से मुलाकात हुई। 2018 में रोहित शर्मा झज्जर आकर सुल्तान सिंह से मिला। उसने कहा कि मुझे केसीसी बिल्डकॉन का काम मिला है और 6-7 महीने में सप्लाई का काम आपको दिला दूंगा, फिर रोहित अपने साथ सुल्तान सिंह को केसीसी कंपनी के गुरुग्राम ऑफिस में ले गया। वहां पर विधायक बलराज कुंडू, उसके भाई शिवराज कुंडू, बीके लांबा और हासिम खान से मिलवाया।

बलराज कुंडू, शिवराज और बीके लांबा इस कंपनी के निदेशक बताए गए। हासिम खान को इस कंपनी का मध्य प्रदेश का हेड बताया गया। इन सभी ने बताया की इनकी कंपनी को भोजवा जैसीनगर रोड सागर में सड़क बनाने का काम मिला है। करीब 65.5 करोड़ का ये काम बताया गया। वहां पर एमपीआरडीसी का एग्रीमेंट भी दिखाया गया, इस पर 14 सितंबर 2016 की डेट थी। इस पर सवाल करने पर उन्होंने कहा कि रेडकन कंपनी इनकी ही सब कंपनी है। जिसका काम रोहित शर्मा देख रहा है। कुछ दिन बाद सुल्तान सिंह रोहित और हासिम से मिला।

9 फरवरी 2018 को रोहित ने सुल्तान की कंपनी के साथ 6 करोड़ 97 लाख रुपये का एग्रीमेंट किया। हर महीने पेमेंट की बात हुई। सुल्तान ने भोपाल जैसीनगर रोड पर प्लांट लगाकर मई 2018 से कंक्रीट मिक्सचर सप्लाई करना शुरू कर दिया। शरु में उसे पेमेंट दी गई, लेकिन बाद में पेमेंट देना बंद कर दिया। करीब 8 महीने में 5 करोड़ 76 लाख15 हजार रुपये का बिल पेंडिंग रहा। कई बार कहने पर भी पेमेंट नहीं की गई। जनब उसने माल सप्लाई करना बंद कर दिया तो उसे धमकाया गया। प्लांट वहां से उठा ले जाने की धमकी दी गई।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़