Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 12:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

भगवान मालिक है PWD की इन सड़कों का… बनने के साथ ही उखड़ने लगी रोड, वीडियो ? देखिए

14 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया: लोकनिर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण का मानक देखना हो तो देवरिया के रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के भेड़ी गांव आइए। जहां पीडब्ल्यूडी बिना धूल साफ किए ही नाम मात्र का तारकोल गिरा कर सड़क का नवीनीकरण कर रहा है।

रूद्रपुर तहसील क्षेत्र के भेड़ी गांव में लोक निर्माण विभाग द्वारा भेड़ी गांव से सांवलिया गंज तक सड़क का नवीनीकरण कराया जा रहा है। इस सड़क पर मानकों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। निर्माण के दौरान विभागीय इंजीनियरों के मौजूद न रहने से ठेकेदार के स्तर से मनमानी की जा रही है। कम तारकोल गिरा कर बिना धूल साफ किए गिट्टी बिछा दी जा रही है। सड़क पर बने गड्ढों को भरा नहीं जा रहा है। बिना लेवल किए ही रोलर चला कर सड़क दबा दी जा रही है, जिसके चलते यह सड़क उबड़ खाबड़ दिखाई दे रही है।

 

नियम के मुताबिक सड़क निर्माण से पहले पूरी धूल मिट्टी पूरी तरह साफ की जाती है। धूल भरी सड़क पर तारकोल चिपकता नहीं है और सड़क उखड़ने लगती है। साफ करने के बाद सड़क पर गिट्टी चिपकने के लिए तारकोल गिराया जाता है। इसके बाद गर्म तारकोल में तय टेंपरेचर पर गिट्टी को पूरी तरह भूना जाता है। गिट्टी भूनने के बाद गरम तारकोल मिलाकर सड़क पर बिछाया जाता है, जिसस गिट्टी सड़क पर पूरी तरह चिपक जाती है और सड़क मजबूत रहती है।

चटाई की तरह से उखड़ रही है सड़क

इस सड़क पर न तो मानक के अनुसार तारकोल डाला जा रहा है और न ही सफाई की जा रही है। इसके चलते सड़क चटाई की तरह से उखड़ रही है। यही नहीं नियमानुसार संबंधित इंजीनियर को साइट पर रहकर काम कराना होता है। मगर यहां इंजीनियर के साइट पर न रहने के चलते ठेकेदार मनमाने तरीके से अपना फायदा देखते काम कर रहे हैं। निर्माण कार्य में धांधली से नाराज ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से की है। मगर अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हैं, जिसके चलते यह सड़क पूरी तरह कामचलाऊ बनाई जा रही। इस मामले में लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता जीसी वर्मा ने बताया कि सड़क निर्माण को लेकर कुछ लोगों ने शिकायत की थी, उसकी जांच की जा रही है। अगर निर्माण मानक के विपरीत हुआ है तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़