Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:16 pm

CM योगी ने विपक्ष के सवालों से घिरे सुरेश खन्ना से धीरे से कहा “जरा, एक शेर बोल दीजिए… तो खिलखिलाया पूरा सदन

61 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा सत्र के शीतकालीन सत्र के दौरान हल्का-फुल्का माहौल भी देखने को मिला। अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने विपक्षी दल को जवाब देते हुए शेर सुना दिया। भाषण दे रहे सुरेश खन्ना विपक्षियों को जवाब दे ही रहे थे कि उनके बगल में बैठे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मुस्कुराते हुए धीरे से कहा कि अरे जरा एक शेर बोल दीजिए।

सुरेश खन्ना ने कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा मोनू की बात पर जवाब देते हुए कहा, ‘कांग्रेस की सरकार ने कैसी व्यवस्था लागू की हुई थी। आमदनी मंत्रियों की हो और टैक्स सरकार देगी। यह बीसियों साल तक चला। जाने कौन सी मानसिकता से यह व्यवस्था लागू की गई थी। किसी की उपलब्धि को पब्लिक परसेप्शन यानी लोक दृष्टि को देखिए। इससे बड़ा कोई पैमाना नहीं होता है। ऑस्ट्रेलिया के सांसद ने योगी की तारीफ की।

विधायक निधि और जीएसटी के मुद्दे पर यह चर्चा चल रही थी। इसी दौरान सुरेश खन्ना के बगल में बैठे योगी आदित्यनाथ ने धीरे से कहा कि जरा शेर बोल दीजिए। इस पर खन्ना ने कहा- एक शायर ने कहा था कि सब मांगे पूरी हो जाएंगी तो तमन्ना किसकी करोगे, अधूरी ख्वाहिशें ही जीने का मजा देती हैं।’ यह कहते ही सीएम योगी खिलखिलाकर हंस पड़े। साथ में बाकी लोग भी हंसने लगे।

सदन में अनुपूरक बजट पर बात रखते हुए योगी ने प्रदेश में विकास कार्यों का जिक्र किया। उन्होंने यूपी में ईज ऑफ डूइंग का लक्ष्य रखते हुए कहा कि विकास की योजनाएं जन-जन तक पहुंच रही है।

सीएम योगी ने यूपी में एक्सप्रेसवे, रोड कनेक्टिविटी, मेडिकल सुविधाएं, सफाई, कानून व्यवस्था, इंफ्रास्ट्रक्चर, डाटा सेंटर, डिफेंस कॉरिडोर की उपलब्धियां गिनाईं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."