Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 10:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

सपना चौहान बनी विश्व शांति दूत, नशा करने वालों को नई जिंदगी देती हैं 

37 पाठकों ने अब तक पढा

आनंद शर्मा की रिपोर्ट

अजमेर: राजस्थान के अजमेर की बेटी सपना चौहान ने जिले का नाम रोशन किया है। मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में रहकर सपना अब विश्व शांति और भाईचारे का प्रचार करेंगी। मिस सेन्ट्रल इंडिया 2022 का खिताब जीतने वाली मिस सपना चौहान को ग्लोबल एमिटी फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त पीस एक्टिविस्ट डॉक्टर महेश यादव (अमन गांधी) ने फाउंडेशन में ग्लोबल पीस एंबेसडर के रूप में नियुक्त किया है।

मिस सपना चौहान को नई दिल्ली में कांग्रेस राजसभा सांसद राजमणि पटेल के निवास पर सम्मानित कर एंबेसडर की नियुक्ति दी गई। इस मौके पर सपना को सर्टिफिकेट, क्राउन सहित अन्य सामग्री प्रदान की गई।

सपना से है खासी उम्मीद

ग्लोबल एमिटी फाऊंडेशन को सपना चौहान से यह उम्मीद है कि वह देश- दुनिया में फैली नफरत और हिंसा को कम करके इस राह पर चल रहे नौजवानों को अमन और भाईचारे के मार्ग पर लाने का प्रयास करेंगी। वह सच्ची शांति दूत के रूप में काम करेंगी।

नशा मुक्त करवाने में दिया अहम योगदान

इससे पहले भी सपना चौहान ने कई उल्लेखनीय कार्य करके समाज को संदेश दिया है। सपना चैहान ने लोगों को नशा मुक्त करवाने में अपना अहम योगदान दिया था। सपना ने लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करवाकर उन्हें नशा छोड़ने के लिए प्रेरित किया था, जिससे कई लोगों ने नशे से दूरी भी बना ली थी।

सपना चौहान साल 2023 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांतिमेत्री, महिला सशक्तिकरण व मानव अधिकारों की सुरक्षा के लिए देश व देश से बाहर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में भी शिरकत करेंगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़