Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 2:57 am

लेटेस्ट न्यूज़

प्रधानी की रंजिश में स्कूल जा रहे हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या से इलाके में मातम 

12 पाठकों ने अब तक पढा

जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट 

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने स्कूल जा रहे हेडमास्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। हेड मास्टर की हत्या की खबर से जिले में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस फरार हमलावरों की तलाश शुरू कर दी। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बरईपार गांव के पास गुरुवार की सुबह का है। हेडमास्टर की हत्या का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने कहा कि ऐसी आशंका है कि प्रधानी को लेकर चल रही रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है। मामले में जांच जारी है और जल्दी ही दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के कसड़ा आईमा गांव निवासी 46 वर्षीय संजय यादव पुत्र राजबली यादव हरैया ब्लाक के अखईपुर कम्पोजिट विद्यालय पर इंचार्ज हेड मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। वह गुरुवार की सुबह घर से विद्यालय के लिए जा रहे थे। रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने सामने से आकर गोली मार दी। गोली कमर के ऊपर लगने से वे घायल होकर वहीं गिर गए। घटना के बाद लोगों के शोर मचाने पर बदमाश भाग निकले। मौके पर मौजूद लोग तत्काल उन्हें इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल सिधारी पर ट्रामा सेंटर लेकर गए। यहां थोड़ी देर बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

वहीं विद्यालय के शिक्षकों में भी दहशत के साथ मातम पसर गया। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है लेकिन यह नहीं स्पष्ट हो सका कि हमलावर कौन थे। वह किस नीयत से और किस अदावत के चलते घात लगाकर हत्या करके भागे।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य का कहना है कि विजय यादव पुत्र राजबली यादव गोराई पट्टी में कमपोजिट विद्यालय में हेड मास्टर थे। सुबह भी अपने स्कूल जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो अभियुक्तों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटनास्थल पर पहुंचकर जांच किया और बॉडी को मॉर्चरी पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मुकदमा लिखकर अभियुक्तों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई और गैंगस्टर ऐक्ट में संपत्ति जब्तीकरण की जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानी के रंजिश में प्रधान की हत्या की गई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़