Explore

Search
Close this search box.

Search

3 April 2025 10:16 pm

आंखों पे काला चश्मा मुंह पर लाल मास्क, पलक झपकते ही 10 लाख का हार कर गई पार, वीडियो ? देखिए

79 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

गोरखपुर: आंखों पर काला चश्मा, मुंह पर मास्क, देखने में ठीक-ठाक घर की लगने वाली महिला ज्वेलरी शॉप से हार चोरी कर लिया। इस पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह पूरी घटना कैंट इलाके के बलदेव प्लाजा में स्थित बेचू लाल सर्राफा प्राइवेट लिमिटेड के शोरूम पर 17 नवंबर को हुई। अब इसका वीडियो सामने आया है। महिला ने जिस सोने के हार को अपने साड़ियों में छुपाया था, उसकी कीमत करीब 10 लाख बताई गई है।

मालिक अपने कर्मचारियों पर कर रहा था शक

इस पूरी घटना के बाद जब शोरूम में ज्वेलरी सेट चेक किया जा रहा था तो एक सेट कम मिल रहा था। इससे शोरूम में अफरा-तफरी मच गई। पहले तो मालिक अपने कर्मचारियों पर शक करने लगा, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे में वीडियो आगे पीछे करके देखा गया तो महिला की चोरी सामने आई, जिसके बाद शोरूम के सारे लोग सदमे में आ गए।

 

इस पूरी घटना के बाद जटेपुर चौकी इंचार्ज धीरेंद्र राय ने बताया कि सर्राफा के यहां चोरी का मामला सामने आया है। जिसका वीडियो भी देखा गया है, लेकिन अभी तक इसकी कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जैसे ही तहरीर मिलेगी कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."