महेश जादौन की रिपोर्ट
आगरा । लखनपुर गांव में भारतीय नियुद्ध कला प्रशिक्षण केंद्र पर स्टेट लेवल पर गोल्ड मेडल लेने वाले 4 वर्षीय छात्र निशांत को गोल्ड मेडल देकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया गया। यहाँ पर कुल पंद्रह लडके हैँ व पांच लड़कियां हैँ उनमें से गोल्डीमेडल महक़ सोनी अतिन, राधा, कृष्णा, अर्जुन व सिल्वर इशू, नितिन, एवरन तथा दो लड़कों देव व जयवीर सिंह को ताम्र मेडल देकर सम्मानित किया गया।
दीनदयाल धाम फ़रह मथुरा क़े पूर्व निदेशक राजेंन्द्र जी ने इन सभी बच्चोँ को सम्मानित किया और इस खेल को आगे बढ़ाने क़े लिए लोगों से जगह जगह प्रशिक्षण केंद्र खोलने पर भी जोर दिया।
प्रशिक्षण केंद्र क़े संचालक श्रेष्ठ अवतार को भी बधाई दी। राजेंन्द्र जी क़े साथ इलाहाबाद से गुलाब चंद महाराज जी,सत्यम सिंह,वनारस विश्व विद्यालय क़े प्रोफ़ेसर डॉ जितेंद्र सिंह, मथुरा से समाजसेवी विनोद सिंह राणा,नैना ठाकुर, विश्व हिंदू सेना क़े प्रदेश अध्यक्ष ठा.सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट, वृंदावन से महेश सिंह आदि उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."