Explore

Search
Close this search box.

Search

21 January 2025 4:11 pm

लेटेस्ट न्यूज़

प्रदेश में है दबंगों का राज, मकान मालिक ने लगाया दुकान से ताला जब्त कर लिया करोड़ों का माल

36 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। कहने को तो यूपी सरकार अपराध नियंत्रण की बात करती है लेकिन आज हम आपको धरातल की सच्चाई बताते हैं मामला मथुरा के कृष्णा नगर चौकी क्षेत्र का है जहां सोनम चौधरी निवासी जमुना धाम गोवर्धन चौराहा एवं उसके पति गौरव चौधरी ने मिलकर रेडिमेट कपड़ो का व्यवसाय डाला। व्यवसाय के लिए जिस स्थान का उपयोग किया वह स्थान पवन अग्रवाल पुत्र श्री कंचन अग्रवाल निवासी 616 कृष्णा नगर मथुरा से 40000 रू प्रति महीने किराए पर लिया था। वह स्थान दुकान नंबर 61सी प्रथम तल कृष्णा नगर में स्थित है जिसका 5 वर्ष के लिए लिखित रेंट एग्रीमेंट 8/3/2021 को हुआ था।

अब प्रार्थिया सोनम चौधरी का कहना है कि कुछ दिन तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा लेकिन कुछ समय बाद पवन अग्रवाल की मेरे ऊपर नियत खराब हो गई और वह मुझे घूरने लगा। लेकिन मैंने नजरअंदाज किया। उसके बाद ही उसने मुझे गंदे गंदे कमेंट करना शुरू कर दिया साथ ही मुझे मजबूर करने लगा और मुझे दुकान खाली करने की धमकी देने लगा।

एक दिन पवन अग्रवाल अपने चार साथियों के साथ आता है और गाली देता है। जान से मारने की धमकी देता है। होर्डिंग और पोस्टर फाड़कर चला जाता है। सूचना पर पुलिस भी आती है पर कुछ नही होता है और उसके बाद रात्रि को दुकान के सामने दीवाल लगा देता है जिससे मेरी दुकान पूर्ण रूप से बंद हो चुकी है। इसकी लिखित शिकायत करने के बाद भी मुझे कोई न्याय नहीं मिला। दुकान में मेरा करोड़ों का सामान बंद पड़ा है और पता नहीं कि दुकान के अंदर वह समान मुझे मिलेगा या नहीं क्योंकि वह दबंग एवं पैसे वाले लोग हैं। आज शासन प्रशासन भी दबंगों की कठपुतली बनकर रह गया है और यदि ऐसा नहीं है तो मैं सरकार से अपील करती हूं कि इस मामले को संज्ञान में ले और जल्द से जल्द अपराधियों पर उचित कार्रवाई करें। मेरी दुकान को खुलवाने का कार्य करें जिससे मैं अपना जीवन यापन कर सकूं एवं इतने दिनों तक जो मेरा नुकसान हुआ है उसकी भरपाई की जाए। 

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़