जगदंबा उपाध्याय की रिपोर्ट
आजमगढ़। इन्विटेशनल इंटर स्कूल कराटे चैंपियनशिप का आयोजन कमांडो मार्शल आर्ट्स सोसायटी के तत्वाधान में प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका आजमगढ़ के भावी प्रत्याशी हरकेश विक्रम श्रीवास्तव और इवेंट ऑर्गेनाइजिंग प्रेसिडेंट रमाकांत वर्मा और प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल ध्रुव चंद ने प्रथम बाउट के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करके किया।
इस चैंपियनशिप में एच एस इंटरनेशनल स्कूल ,साईं इंटर नेशनल स्कूल , वेदांता इंटर नेशनल स्कूल , दिल्ली पब्लिक स्कूल हरबंशपुर , दिल्ली पब्लिक स्कूल बद्दोपुर , लिटिल फ्लावर स्कूल पठखौली , प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज , लिटिल एंजल स्कूल तहबरपुर , द एशियन स्कूल कंधरापुर , रमावती, एस एस कैरियर स्कूल आदि स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमे एच एस इंटर नेशनल स्कूल मोहनाठ निजामाबाद प्रथम स्थान , प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज द्वितीय स्थान , लिटिल एंजल स्कूल मेढी तहबरपुर तृतीय स्थान प्राप्त किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के निदेशक आदरणीय रमाकांत वर्मा जी ने किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और आजमगढ़ के लोकप्रिय नेता आदरणीय अखिलेश कुमार मिश्र जी रहे कमांडो मार्शल आर्ट्स सोसायटी के चेयरमैन और वेदांता हॉस्पिटल के निदेशक आदरणीय ऋत्विक जायसवाल और महासचिव दीपक चौबे जी ने सभी विशिष्ट अतिथि
श्री शिव गोविंद सिंह निदेशक श्री सिद्धार्थ सिंह निदेशक
, नारी शक्ति संस्थान की सचिव श्रीमती पूनम तिवारी का मोमेंटो देकर सम्मान किया कमांडो मार्शल आर्ट सोसायटी के महासचिव दीपक चौबे ने सोसायटी के चेयरमैन ऋत्विक जायसवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया वही कमांडो मार्शल आर्ट सोसायटी के तकनिकी निदेशक आलोक चतुर्वेदी ने सभी स्वर्ण पदक विजेताओं को आगामी स्टेट कराटे चैंपियनशिप में चयनित होने पर शुभकामनाएं दी इस अवसर पर सोसायटी के उपाध्यक्ष रुपेश रावत, रेफरी कृष्णा प्रजापाती , अविनाश श्रीवास्तव, मेराज , अजीत यादव,मोहित यादव कोषाध्यक्ष प्रखर कुमार उपस्थित रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."