Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 4:44 am

लेटेस्ट न्यूज़

सुदामा कुटी में त्रिदिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव 27 नवम्बर से

52 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

वृन्दावन। वंशीवट क्षेत्र स्थित श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी में श्रीरामानंदीय वैष्णव सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में त्रिदिवसीय श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव 27 से 29 नवम्बर पर्यंत विभिन्न धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आयोजित किया गया है।

श्रीनाभापीठ सुदामा कुटी के मीडिया प्रभारी डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि श्रीनाभापीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी सुतीक्ष्णदास देवाचार्य महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाले इस महोत्सव में संत-विद्वान प्रवचन,अखंड हरिनाम संकीर्तन, भक्तमाल पाठ, श्रीराम जानकी लीला का मंचन आदि के कार्यक्रम होंगे।साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की बारात 28 नवम्बर को सायं 6 बजे से समूचे नगर में गाजे-बाजे के साथ निकाली जाएगी।

इससे पूर्व 25 नवम्बर से 1 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया है।जिसमें महोबा के प्रख्यात भागवताचार्य पंडित अवधेश बादल अपनी वाणी से श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराएंगे।जिसका श्रवण करने के लिए देश के विभिन्न प्रांतों से तमाम भक्त-श्रृद्धालु श्रीधाम वृन्दावन आए हुए हैं।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़