Explore

Search
Close this search box.

Search

6 February 2025 2:05 am

लेटेस्ट न्यूज़

दस लाख के पान मसाले की हो गई लूट, ट्रांसपोर्ट कंपनी का मुंशी निकला मास्टरमाइंड

43 पाठकों ने अब तक पढा

कमलेश कुमार चौधरी की रिपोर्ट 

रायबरेली: उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने उन्नाव में पिछले दिनों हुई 10 लाख की लूट का खुलासा करते हुए चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने गुरूवार को बताया कि मिल एरिया इलाके के शारदा नहर खसपरी के पास से माल वाहक वाहनों के साथ लूटपाट करने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

इस संगठित गिरोह के सदस्य सतनाम, उमेश उर्फ बड़े, लवकुश और आदित्य कुमार यादव, आदि माल वाहक वाहनों पर लदे पान मसाला आदि समान के गत्ते लूटते थे जिसमें ट्रांसपोर्ट कम्पनी का मुंशी साजन भी शामिल रहता था और उन्हें जीपीएस से लोकेशन उपलब्ध कराता था।      

इस गिरोह ने उन्नाव जिले में पान मसाला के कई गत्ते और तंबाकू की लूट की थी जिसका मुकदमा दर्ज है। इन लोगों ने लोकेशन मिलने के बाद चित्रकूट जा रहे ट्रक के पीछे अपनी गाड़ी लगा दी और पान मसाला और तम्बाकू लदे वाहन के कई पान मसाला के गत्ते और झाल तम्बाकू को मौरांवा के पास सूनसान इलाके में लूट लिया जिसमे से 52 गत्ते पान मसाला और 10 झाल तंबाकू की बरामदगी हुई है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़