41 पाठकों ने अब तक पढा
पवन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने कथित रूप से सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को बाजार में बेचने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद की हैं।
उत्तर प्रदेश एसटीएफ द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, बृहस्पतिवार को एजेंसी ने सरकारी अस्पतालों की दवाईयों को बाजार में बेचने वाले गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से भारी मात्रा में सरकारी दवाईयाँ बरामद कीं।
बयान के अनुसार, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखनऊ के रजनीश कुमार, नितिन बाजपेयी और प्रियांशु मिश्रा के रूप में हुई है। एसटीएफ के मुताबिक, इन तीनों से पूछताछ की जा रही है और इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
![samachar](https://secure.gravatar.com/avatar/e86115157ed39a0c079749c49b91c991?s=96&r=g&d=https://samachardarpan24.com/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."
Post Views: 41