Explore

Search
Close this search box.

Search

November 21, 2024 11:47 pm

लेटेस्ट न्यूज़

सुहेला तहसील में रजिस्ट्री कार्यालय प्रारंभ, हर मंगलवार को मिलेगी सुविधा

13 पाठकों ने अब तक पढा

कस्तूरी साहू की रिपोर्ट 

बलौदाबाजार । कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। जिसमें उन्होनें मुख्यमंत्री के घोषणाओं के क्रियान्वयन से संबंधित जानकारीयों की विस्तृत समीक्षा करते हुए सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है। इसी के तहत अब सुहेला तहसील में उप पंजीयक कार्यालय की सुविधा प्रारंभ कर दी गई है।

अब प्रत्येक मंगलवार को सिमगा उप पंजीयक कार्यालय के समस्त अधिकारी सहित कर्मचारी सुहेला में अपनी सुविधा देगें।

उक्त समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के क्रियान्वयन में गंभीर लापरवाही सामने आयी जिसके चलते ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के ईई अशोक देवांगन एवं कसडोल जनपद पंचायत सीईओ हिमांशु वर्मा को कलेक्टर ने कड़ी फटकार लगाते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही समय सीमा से बाहर सभी कार्यों पूरा करने के निर्देश दिए है।

बैठक में लम्पी वायरस की स्थिति को लेकर चर्चा की गई। इसके तहत उप संचालक पशु पालन को टीकाकरण सहित एक हेल्प लाईन नम्बर प्रारंभ करने के निर्देश दिए है।

उक्त बैठक में जिलें में खराब सड़कों के लिए स्वीकृत हुए कार्याे को समय सीमा के भीतर पूर्ण करनें के करनें के निर्देश सभी सम्बंधित निर्माण एजेंसी के अधिकारियों दिए है। बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा,सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए साथ ही इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों एवं योजनाओं पर विशेष ध्यान देने कहा हैं। उन्होंने आज विशेषकर धान खरीदी की विस्तृत समीक्षा की है। उन्होंने कहा कि धान खरीदी में किसी भी किसान को कोई भी समस्या नही होनी चाहिए। इस बात का विशेष ख्याल रखें। नये धान खरीदी केंद्रों में भी पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। गाँव मे पैरादान को बढ़ावा देने के लिए विशेष अभियान अवश्य चलाएं एवं पैरादान के महत्व एवं उपयोगिता को ग्रामीणो को अवश्य समझाए। इसके लिए सभी एसडीएम एवं सीईओ अपने-अपने स्तर में बैठक कर क्रियान्वयन के संबंध में योजना बना लेवें। साथ ही श्री धन्वंतरी मेडिकल, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,राजीव युवा मितान क्लब, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्याे की जानकारी,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति, गौधन न्याय योजना, गौ मूत्र,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, डीएफओ मयंक अग्रवाल, एसडीएम बलौदाबाजार रोमा श्रीवास्तव सहित सभी सँयुक्त कलेक्टर,डिप्टी कलेक्टर समस्त विभागों के जिला प्रमुख,सभी सीएमओ एवं जनपद सीईओ उपस्थित रहें।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़