Explore

Search
Close this search box.

Search

18 January 2025 6:30 pm

लेटेस्ट न्यूज़

रहने दो मर जाएगा…नाम तो सुना ही होगा..यूपी पुलिस का एक और खौफनाक चेहरा, वीडियो ? देखिए

42 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से यूपी पुलिस (UP Police) का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें एक पुलिसकर्मी एक युवक को बेरहमी से पीटता नजर आ रहा है। ऐसे में साथ में खड़े दो पुलिसकर्मी बचाने का भी प्रयास करते दिखाई दे रहे हैं। यूपी कांग्रेस (UP Congress) ने इस वीडियो को शेयर किया है। जिस पर लोग भी कमेंट कर रहे।

यूपी कांग्रेस ने शेयर किया वीडियो

 

यूपी कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक पुलिसकर्मी युवक को बुरी तरह से पीट रहा है, इस बीच साथी पुलिसकर्मी बचाते हुए कहते हैं कि रहने दो मर जाएगा। कांग्रेस ने वीडियो के साथ लिखा, ‘ रहने दो मर जाएगा, यूपी पुलिस… नाम तो सुना होगा।’ इस वीडियो पर यूपी ईस्ट कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि इसको देखकर समझो कि यूपी के पुलिस थानों में मौतें क्यों होती हैं।

जानिए पूरा मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस एक आरोपी को पीलीभीत कोर्ट ले जा रही थी, इस दौरान आरोपी चलती मैजिक से कूदकर फरार हो गया। जिसके बाद यूपी पुलिस ने अन्य लोगों की मदद से दौड़ाकर पकड़ लिया। इसी बात से गुस्सा पुलिसकर्मी ने हाथ में लिए गन्ने से आरोपी की पिटाई कर दी। जानकारी के मुताबिक, आहिद हुसैन पर फेरी की आड़ में कच्ची शराब बेचने का आरोप है। इसी मामले में उसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

लोगों के रिएक्शन

मनोज गौतम नाम के एक ट्विटर यूजर ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि, “अब क्रिमिनल की आरती उतारे पुलिस।” श्याम नाम के एक यूजर ने इस घटना को सरासर गलत और अन्यायपूर्ण बताया। अभिनव नाम के एक यूजर ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को देखकर सवाल किया, ‘ये कौन सी रामराज की इबारत लिखी जा रही है यूपी में?’ धीरज शुक्ला नाम के यूजर ने यूपी पुलिस पर कई तरह के सवाल उठाते हुए लिखा कि रहने दो मर जाएगा… इन्हीं कारनामों से उत्तर प्रदेश पुलिस हिरासत में हुई हत्या के मामले में नंबर वन पर पहुंच गया है। प्रदेशवासियों का दुर्भाग्य है कि भछकों को के हाथ में जनता की रक्षा का जिम्मा है।

प्रवीण शर्मा नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि, ‘तभी तो यूपी पुलिस पर सवाल उठाए जाते हैं। क्या अब पुलिस ही जज बन जाएगी। गलती तो इन लोगों की है कि आरोपी गाड़ी से कूदकर भाग कैसे जाता है।’ बता दें कि ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स का यही कहना है कि यूपी पुलिस को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस द्वारा साझा किए गए वीडियो पर पीलीभीत पुलिस ने अपना बयान भी जारी किया है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़