राकेश तिवारी की रिपोर्ट
देवरिया। बरियापुर थाना क्षेत्र के गौरी कोठी के गोसाई टोला निवासी अंगद गिरि की पत्नी अपनी बेटी जिया 4 साल और रिश्तेदारी में आई कुशीनगर के रामाभार गांव निवासी करिश्मा 7 वर्ष को लेकर धान के फसल की कटाई करवाने के लिए खेत में गई थीं। इस दौरान वह कंबाइन का इंतजार कर रही थीं। तभी किसी कार्यवश दोनों बालिकाओं को खेत में सुलाकर घर चली गईं। कुछ देर बाद कंबाइन मशीन लेकर चालक पहुंचा और अंगद गिरि के खेत में धान की कटाई करने लगा। इसी दौरान खेत में सो रही दोनों बालिकाएं कंबाइन की चपेट में आ गई, जिससे दोनों की मौत हो गई।
चालक की नजर जब पड़ी तो उसके होश उड़ गए। वह मशीन को छोड़कर भागने लगा। वही बगल के खेत में मौजूद लोग मौके पर पहुंच गए।
घटना के बारे में जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए।
लोगों ने हंगाम शुरू कर दिया। खबर मिलने पर तत्काल सीओ और एसडीएम मौके पर पहुंचे सीओ देवआंनद ने बताया कि दोनों की मौत मशीन के चपेट में आने से हुई है।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."