इरफान अली की रिपोर्ट
देवरिया। इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा आज ज़िला जेल में बंद 126महिला कैदियों सहित 11 महिला आरक्षियों को हाइजीन किट जिलाधिकारी देवरिया जे0पी0सिंह के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि जिला कारागार में बंद महिला कैदियों की समुचित देखभाल की जाती है एवं रेड क्रॉस के द्वारा उनको और उनके साथ रह रहे बच्चो को आवश्यकता की वस्तुएं प्रदान की जाती है।
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही ने कहा कि महामहिम राज्यपाल श्रीमती आंनदी बेन पटेल के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी विचाराधीन महिला कैदियों को हाइजीन किट प्रदान करने का निर्देश दिया था उसी क्रम में यह कार्यक्रम किया जा रहा है।
उक्त अवसर पर जेल अधीक्षक बी. एन.मिश्रा जी ने रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना की।
उक्त अवसर पर मण्डल कवार्डिनेटर अजय प्रताप सिंह, रेड क्रॉस सोसाइटी के आजीवन सदस्य बाल विनोद चौरसिया,हिमांशु सिंह, नवनीत अग्रवाल, अनिल तिवारी,साहू विशाल कुमार गुप्ता,देवव्रत पाण्डेय,मुकेश गुप्ता, दीपू सैनी,हरिकेश चौहान, कृष्णा वर्मा, डॉ. संजय गुप्ता, संतोष यादव, मोहम्मद इमरान, गिरिजेश श्रीवास्तव, सूरज कुमार चतुर्वेदी सहित जिला जेल के महिला डिप्टी जेलर उपस्थित थी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."