Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 5:13 pm

लेटेस्ट न्यूज़

हनुमान मंदिर के निर्माण पर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन, वीडियो ? देखिए

32 पाठकों ने अब तक पढा

इरफान अली की रिपोर्ट 

देवरिया। देवरिया के विकासखंड लार के ग्राम सभा रावतपार रघेन गाहोडीला मठिया बाबू बभनौली के सौजन्य से गाहोडीला मठिया बाबू बभनौली में श्री हनुमान मंदिर के निर्माण पर अखंड हरि कीर्तन का आयोजन किया गया। आयोजन दिनांक 15 नवंबर 2022 दिन मंगलवार से शुरू हुआ तथा 16 नवंबर 2022 दिन बुधवार को पूर्णाहुति के साथ संपन्न हुआ। प्रसाद वितरण प्रीतिभोज की भी व्यवस्था कमेटी द्वारा आने वाले श्रद्धालुओं के लिए किया गया।

इस हनुमान मंदिर के निर्माण पर संगठन के कार्यकर्ता द्वारा जो हरि कीर्तन का आयोजन किया उस हरि कीर्तन में एक से एक कलाकार अपनी कला का प्रस्तुति गीतों द्वारा कर रहे थे।

इस अवसर पर हरि कीर्तन देखने गांव की महिलाएं और बच्चे भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिए थे । संगठन द्वारा हरि कीर्तन करने वाले कलाकारों को अंग वस्त्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vKmGqGSxTYM[/embedyt]

इस मंदिर के निर्माण में समस्त क्षेत्र के जनता सहयोगी रहे। संगठन के मुख्य कार्यकर्ता जनक कुशवाहा जिला पंचायत सदस्य ग्राम मठ अमौना शिव प्रकाश गौड़ अभय मिश्रा प्रधान दोगारी मिस्र यशवंत सिंह उर्फ गुड्डू प्रधान रावतपाररघेन मुमताज अंसारी संजय कनौजिया सोनू यादव बाबू बभनौली रविंद्र पाल रावतपाररघेन अखिलेश दुबे प्रधान पटनेजी भोला कनौजिया रावतपाररघेन इत्यादि लोग मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़