Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 8:46 am

लेटेस्ट न्यूज़

लव जिहादी का पुतला राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आगरा दीवानी चौराहे पर फूंका

39 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

आगरा। आज लव जिहादी का पुतला राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा आगरा दीवानी चौराहे पर फूंका गया। कार्यक्रम के संयोजक महानगर अध्यक्ष योगेश निगम ने कहा जिस तरह से मुस्लिम समुदाय के लोग हिन्दू बन कर हिन्दू बहिनों को बहलाकर लव जिहाद जैसी घटना कर रहे हैं इनको इनकी भाषा में समझाने का कार्य राष्ट्रीय बजरंग दल व विश्व हिंदू सेना क़े कार्यकर्ता करेगे ।

हिन्दू एडवोकेट फोरम के एड. तपेन्द्र सिंह सिकरवार ने कहा ऐसे सभी मुकदमों की फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई हो,ऐसे सभी दरिंदो को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाए। लव जिहाद से पीड़ित ऐसी सभी बहिनों के मुकदमों की पैरवी निःशुल्क हिन्दू एडवोकेट फोरम करेगी ।

प्रांत उपाध्यक्ष रौनक ठाकुर ने कहा कि लव जेहादियों को उसी की भाषा में जबाव दिया जाएगा जिस भाषा को वो समझना चाहते हैं, ओजस्वी की बहिनों द्वारा जल्द आगरा के सभी स्कूलों व कॉलोजो मे केम्पेनिंग चला कर हिन्दू बहिनों को सचेत रहने करने का कार्य किया जायेगा। पूरे ब्रज में अगर ऐसी घटना होगी तो उसका मुँह तोड़ जबाव दिया जायेगा।

विश्व हिंदू सेना क़े प्रदेश अध्यक्ष ठा.सुरेश सिंह चौहान एडवोकेट ने कहा कि कॉलेज कैम्पसों और शरह तथा गांव की कॉलोनियों में जाकर सभी पढ़ने वाली बहिनों को जागरूक किया जायेगा ताकि वो इन जेहादियों से सतर्क रहें। इनकी प्यार की झूठी बातों में न आएं। समय आने पर उनसे कड़ा मुकाबला करें। स्वयं की रक्षा क़े लिए कराटे, मार्शल आर्ट व तलवार वाजी भी इन्हें सिखाई जायेगी।

उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ठा. क़े क़े सिंह आगरा क़े जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार परमार,प्रदेश महामंत्री मीनाक्षी परमार, जितेंद्र तरकर, दीपक तोमर, महानगर मंत्री राहुल सेनी,उपाध्यक्ष अर्जुन चक, उपाध्यक्ष सुनील प्रजापति, गौ रक्षा प्रमुख अजय पंडित,मंत्री मनीष, उपाध्यक्ष पंकज ठाकुर, विभाग अध्यक्ष अभिषेक चौहान,राजवीर सिंह, दीपक जसवाल, मनीष, विद्युत, शिवम, हिमांशु,निखिल, देवेन्द्र, रोहित, विष्णु,राजा दीवाकर, आकाश प्रजापति, आदित्य, मोनू,जपिंग आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़