Explore

Search

November 2, 2024 10:48 pm

प्रेम का ऐसा खौफनाक अंत कि तीन बच्चों से छिन गई माँ की ममता और सिर से पिता का साया

2 Views

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

बागपत। कहते हैं प्रेम अंधा होता है। न उम्र देखता है, न परिवार देखता है और न ही समाज और दुनिया। लेकिन ये भी कहां मुमकिन है कि मोहब्बत हर किसी को रास आए।

यूपी के बागपत की रहने वाली महजबीं की मोहब्बत भी कुछ ऐसी ही थी, जो न तो खुद मुकम्मल हो सकी और न ही परिवार को रास आई। नतीजन एक प्रेम कहानी एक खौफनाक दोहरे हत्याकांड में बदलकर खत्म हो गई।

इस मोहब्बत ने न सिर्फ आरोपी भाई को सलाखों के पीछे भेज दिया बल्कि तीन बच्चों से मां का साया भी छीन लिया। शादीशुदा महजबीं की उसके ही भाई ने बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी।

कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, बहन की हत्या करने वाले आरोपी भाई ने उसके प्रेमी आरिफ को भी पीटपीटकर दर्दनाक मौत दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पूरी वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

8 नवम्बर की रात करीब 9 बजे रमाला पुलिस को असारा गाँव से सूचना मिली की गाँव का एक व्यक्ति जिसका नाम मुरसलीम है। उसने अपनी सगी बहन महजबी और उसके दोस्त आरिफ को हत्या कर दी है। डेड बॉडी कहीं पर छिपा दी है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची मुरसलीम को हिरासत मे लिया गया। उससे पूछताछ की गयी। पूछताछ मे उसने बताया कि उसने अपनी सगी बहन महजबी जो की शादी शुदा थी, 3 बच्चे थे वो अपने गाँव के ही एक शादी शुदा व्यक्ति आरिफ के साथ 20 अक्टूबर को कही चली गयी थी।

इन दोनों की निकटता से मुरलीम नफरत करता था । मुरसलीम ने अपने भाइयो जिनका नाम मुजमिल है, जो की कांधला का रहने वाला था। अरमान और मुन्तजीर मौसेरे भाई शाहनवाज इनके साथ मिलकर एक योजना बनाई। योजना के तहत मेरठ गए। मेरठ से दोनों को इन्होंने अपनी कस्टडी मे लिया। इनको साथ लेकर ये कांधला थाना क्षेत्र के गाँव गंगेरू लेकर आये जहाँ मुजम्मिल के घर पर इन्होंने आरिफ की हत्या की और डेड बॉडी को जंगल मे छिपा दिया। उसके बाद ये अपनी बहन महजबीन को लेकर असारा गाँव आये और जंगल मे उसकी भी हत्या कर दी ।

रात भर पुलिस का सर्च आपरेशन चला। सर्च आपरेशन मे दोनों डेड बॉडी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। दोनों की डेड बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी गयी है। परिजनों को सूचना दे दी गयी है। शामली पुलिस को अवगत करा दिया गया है। उसके मोसेरे भाई शाहनवाज और मुरसलीम दोनों को हिरासत मे ले लिया गया है अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है ।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."