सर्वेश द्विवेदी और दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट
यूपी में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। जनवरी 2022 से लेकर अभी तक कुल 11,183 मरीज मिल चुके हैं। सबसे ज्यादा लखनऊ में 1,677 और दूसरे नंबर पर प्रयागराज में 1,543 मरीज हैं। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने लिए स्वास्थ्य विभाग ने राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम बनाया है। कंट्रोल रूम के नंबर 18001805145 व 104 पर फोन कर मरीज मदद ले सकते हैं।
मरीजों को इलाज उपलब्ध करवाने पर सरकार का फोकस
सभी सरकारी अस्पतालों व मेडिकल कालेजों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह डेंगू के मरीजों को वापस न भेजें, जरूरत के अनुसार बेड की संख्या बढ़ाएं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महानिदेशक डा. लिली सिंह की ओर से सभी जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारियों (सीएमओ) को निर्देश दिए गए हैं कि अस्पतालों में जरूरी दवाओं की उपलब्धता रहे और बुखार के आ रहे मरीजों की जांच की पुख्ता व्यवस्था की जाए। मरीजों की कार्ड जांच और फिर एलाइजा जांच कराई जाए। सभी अस्पतालों में डेंगू के मरीजों के लिए बनाए गए अलग वार्ड में भर्ती मरीजों को मच्छरदानी में रखने की व्यवस्था की जाए। अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए उपलब्ध बेड और भरे बेड की संख्या हर दिन अपडेट की जाए।
कानपुर में 450 पहुंचा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा
कानपुर में अब तक डेंगू व बुखार पीड़ित 17 लोग दम तोड़ चुके हैं। गुरुवार को जिले में डेंगू 58 नए संक्रमित मिले हैं, जिससे संक्रमण दर तीन प्रतिशत बढ़कर 24.07 प्रतिशत पर पहुंच गई है, जबकि मंगलवार को 21.86 प्रतिशत रही थी। जिले में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 450 पहुंच गया है। सरकारी अस्पतालों से लेकर निजी अस्पतालों में डेंगू और बुखार पीड़ितों का तांता लगा है। गुरुवार को उर्सला अस्पताल में 127 मरीजों के खून के नमूने की जांच की गई, जिसमें 46 संक्रमित मिले हैं।
लखनऊ में डेंगू से एक की मौत
लखनऊ में गुरुवार को डेंगू से एक और युवक की मौत हो गई। युवक एक निजी हास्पिटल में मैनेजर था। कई दिनों से किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, डेंगू से मरने वालों की संख्या अब पांच पहुंच गई है। गुरुवार को डेंगू के 45 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इनमें आलमबाग क्षेत्र के छह, इंदिरानगर, अलीगंज में पांच-पांच, टुड़ियागंज, ऐशबाग, सिलवर जुबली, रेडक्रास में चार-चार लोग शामिल हैं। बीकेटी, मलिहाबाद, इटौजा, काकोरी, माल में भी दो-दो डेंगू रोगियों की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने करीब 3495 घरों एवं आस-पास मच्छरजनित स्थितियों का सर्वेक्षण किया गया। सात घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया। वहीं, एक महिला व एक पुरुष के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट भी मिली। दो डिस्चार्ज हुए। अब 24 सक्रिय मरीज हैं।
बाराबंकी में डेंगू का कहर, दो की मौत
बाराबंकी में डेंगू का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को कृषि विभाग में कार्यरत एक कर्मचारी सहित दो लोगों की डेंगू से मौत हो गई। वहीं, 10 नए मरीज भी मिले, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने सात लोगों में डेंगू की पुष्टि की है।
गोरखपुर के गांवों में तेजी से फैल रहा डेंगू
गोरखपुर में डेंगू तेजी से फैल रहा है। 24 घंटे में डेंगू की जांच में चार लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इसमें एक 11 साल का बच्चा भी शामिल है। जिले में संक्रमितों की संख्या 198 हो गई है। जिला मलेरिया नियंत्रण अधिकारी अंगद सिंह ने बताया कि मानस विहार, घासी कटरा, गायत्री नगर व माहोपार में एक-एक संक्रमित मिले हैं। इनकी उम्र क्रमश: 46, 11, 49 व 42 वर्ष है। इन्हें कई दिन से बुखार था। डेंगू की जांच कराई गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अब तक शहर क्षेत्र में 123 व ग्रामीण क्षेत्र में 75 संक्रमित मिल चुके हैं।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."