Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 3:02 am

लेटेस्ट न्यूज़

श्री अनंत इंटरमीडिएट कॉलेज सतराव में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

12 पाठकों ने अब तक पढा

राकेश तिवारी की रिपोर्ट 

देवरिया। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी श्री अनंत इंटरमीडिएट कॉलेज सतराव में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिक्षक संघ शर्मा गुट के जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री दिनेश कुमार त्रिपाठी जी रहे। इस कार्यक्रम का संचालन विजय शंकर रजत ने किया।

अग्रेनाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निकिता, मुर्लिका तिवारी, शिल्पी कुशवाहा के द्वारा स्वागत गीत गाया गया।

स्वगत भाषण विद्यालय की शिक्षक डॉ सरोज कुमार ने दिया। रंगोली प्रतियोगिता में 300 बच्चों प्रतिभाग किया, बच्चों के द्वारा 100 से अधिक रंगोली बनाई। सभी रंगोलियां एक से बड़ कर एक थी l जिसकी वजह से निर्णायक मंडल को कठिनाई हुई। 

कार्यक्रम के प्रथम विजेता राकेश राजभर, द्वितीय विजेता दो सगी बहनें मनीषा और अनीता तथा तृतीय पुरस्कार निकिता अलका और श्रुति को संयुक्त रूप से दिया गया।20 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में मेडल दिया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिता के अयोजनकर्ता सहित सभी शिक्षको को साधुवाद करता हु। जिससे बच्चों के कला को सामने लाने का बेहतर प्रयास है। ग्रामीणों क्षेत्रो के बच्चें देश के हर प्रतियोगिता में कमल के प्रदर्शन कर रहे है।

महामंत्री दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि बच्चों में सर्वांगीण विकास के होने के लिए इस तरह के कार्यक्रम होते रहने चाहिए। देश के विकास के लिए यह जरुरी है।

इस कार्यक्रम में अभिषेक पाण्डेय गोरख गुप्ता, जयेंद्र यादव, हरीश तिवारी (उप प्रधानाचार्य),सरोज कुमार ,संतोष यादव,अनुज उज्जवल कुमार, अखिलेश सिंह, जीतेंद्र अग्रहरि, जितेन्द्र कुमार, उमेश यादव, धर्मेन्द्र उपाध्याय, प्रभात यादव,लालसहन चौधरी, आदि उपस्थित रहे।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़