ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
आगरा। दिनांक 08-11-22 को खेरागढ़ विधानसभा के जगनेर ब्लॉक के अंतर्गत नगला सपेरा ( घसकटा ) में सपेरा समुदाय के लोगों से शिष्टाचार मुलाकात की व उनका हाल चाल जाना।
सपेरा समुदाय के बुजुर्ग व पड़े लिखे नौजवान साथियों ने बताया कि साहब देश आजाद हो गया सपेरा समुदाय अभी आजाद नहीं हुआ है। उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सपेरा समाज को अभी तक कोई जातीय सम्मान नहीं मिला जबकि कई प्रदेशों के अंदर सपेरा समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा दिया गया है। जिसमे सपेरा समाज को आरक्षण के अंतर्गत विभिन्न सुविधा का लाभ प्राप्त होता है। उत्तर प्रदेश में हमारे वोट तो ले लिए जाते हैं लेकिन सपेरा समाज को कोई सम्मान व पहचान न मिलने से दुखी हैं। सपेरा समाज ने मांग की है कि अन्य प्रदेशों की तरह हमारे समाज को आरक्षण व सम्मान देने की मांग की है।
इस मौके पर बेताब नाथ, कृपाल नाथ, राजवीर नाथ, सतीश नाथ, सुभाष नाथ, विरेन्द्र नाथ, मुकेश नाथ, राजेश नाथ, उमेश नाथ, जूगलियां बाबु जी आदि मौजूद रहे।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."