Explore

Search
Close this search box.

Search

31 March 2025 11:55 pm

गांव प्रधान और लेखपाल की मिलीभगत से सौ साल पुराने तालाब पर कर लिया कब्जा ; अधिकारी बने हैं मौन

55 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट

मथुरा। कोसी क्षेत्र के गांव जटवारी मे भूमाफियाओ ने सौ वर्ष पुराने तलाब को घेरने मे गांव प्रधान और क्षेत्रीय लेखपाल की मिलीभगत से अबैध कब्जा किया जा रहा है जमीन खसरा संख्या 556 पोखर को घेर रखा है क्षेत्रीय लोगो ने जिललाधिकारी, उपजिलाधिकारी, तहसील दिवस, मंगल दिवस आदि अन्य सभी जगह ज्ञापन देकर थक चुके हैं पर कोई सुनवाई नही हो रही है।

प्रार्थी अखैराम पुत्र गुटटी, विजय पुत्र राधे, तेजसिह पुत्र लखन लाल, भंवर सिह पुत्र राम सिंह, जीतराम पुत्र रामसिंह, जग्गी पुत्र जाहरिया अन्य क्षेत्रीय लोग ने ज्ञापन दिया है तथा विधायक राजेश चौधरी को भी गुहार लगाई। इन गरीब परिवारों की मदद कौन करेगा भगवान मालिक हैं और क्षेत्रीय पटवारी ने पचास हजार रुपए रिश्वत माांगी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."