Explore

Search
Close this search box.

Search

November 23, 2024 5:37 am

लेटेस्ट न्यूज़

बाईक करता था चोरी और नकली आरसी बनाकर बेच देता था, पकड़ा गया

16 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट

खेरागढ़: खेरागढ़ पुलिस की नाक में दम करने वाले दो बाइक चोरों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस टीम ने उनके कब्जे से पांच मोटरसाइकिल,तीन फर्जी नम्बर प्लेट, एक लैपटॉप मय चार्जर और एक फर्जी आर.सी भी बरामद की है।

थाना पुलिस के अनुसार पुलिस नगला कमाल चौराहे पर रात्रि चैकिंग अभियान में जुटी हुई थी इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से चोरी की गयी मोटरसाइकिल को एक व्यक्ति ग्राम बरूअर से दूधाधारी चौराहा होते हुए जगनेर की ओर बेचने जायेगा, यदि जल्दी की जाये तो गिरफ्तार किया जा सकता है।

सूचना पर पुलिस टीम बताये स्थान पर पहुंच कर बैरियर लगा कर चैकिंग करने लगी। कुछ समय बाद एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति आता हुया दिखायी दिया। जो पुलिस टीम को चैकिंग करता देख सकपका गया। और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम द्वारा चारों ओर से घेरकर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद हुयी।

पकड़े गए अभियुक्त से पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि यह मोटरसाइकिल मिली है ये चोरी की है। जो उसने कुछ समय पहले अपने दोस्त तेजवीर के साथ मिलकर खेरागढ सब्जी मण्डी से चोरी की थी। हम दोनो आगरा के अलग अलग स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी करके आसपास क्षेत्रो में नम्बर प्लेट बदलकर व नकली आर.सी बनाकर बेच देते है।

पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछने पर चोर ने बताया कि हमारा एक और साथी हरिज्ञान है जो हमारे कहने पर चुराई मोटरसाइकिलों की नकली आर.सी घर पर लैपटॉप व प्रिन्टर से बनाता है। वह घर पर जनसेवा केन्द्र भी चलाता है, जो अभी चोरी की चार मोटरसाइकिलों की निगरानी में बरूअर सालेहनगर तिराहा पर लैपटॉप लेकर खडा है जो हमने झाडियों छिपाकर खडी की है। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये बताये स्थान पर पहुंचकर हरिज्ञान को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त हरिज्ञान कि निशानदेही से चोरी की चार मोटरसाइकिल और बरामद की गयी।

पकड़े गए अपराधियों के नाम

अमित कुमार पुत्र रमेन्द्र चन्द्र निवासी ग्राम बरूअर थाना खेरागढ़, आगरा और दूसरा हरिज्ञान पुत्र रमेश चन्द्र निवासी ग्राम मिढाकुर थाना मलपुरा आगरा है। पुलिस मामले में वांछित एक चोर को पहले ही पकड़कर जेल भेज चुकी है।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़