Explore

Search
Close this search box.

Search

November 22, 2024 5:07 pm

लेटेस्ट न्यूज़

‘मिटी धुंध जग चाणन होआ…’ बाबा नानक के रंग में रंगा पूरा पंजाब ; देश विदेश में भी हो रही चहल पहल 

14 पाठकों ने अब तक पढा

विकास कुमार की रिपोर्ट 

जालंधर। सतनाम… वाहेगुरु… सतगुरु नानक प्रगटिया मिटी धुंध जग चाणन होआ। दुनिया के हर कोने में बाबा नानक की महिमा का गुणगान। कही कवि दरबार तो कही कीर्तन दरबार। कहीं लंगर बनाने की तैयारी तो कहीं नगर कीर्तन। गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पूरा पंजाब गुरु नानक देव जी के रंग में रंगा नजर आया।

अथाह श्रद्धा के सैलाब में डूबे गुरु नानक देव जी से जुड़े शहरों के गुरुद्वारा साहिब में तो देर रात ही संगत जुटनी शुरू हो गई। गुरुद्वारों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। गुरुद्वारों से जितनी संगत माथा टेक कर निकल रही थी, उससे दोगुनी और चली आ रही थी।

jagran

jagran

पटियालाः मंगलवार को सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व (गुरुपर्व) की पूर्व संध्या पर गुरुद्वारा श्री दुख निवारण साहिब में दीप जलाती एक युवती। 

फरीदकोटः गुरुपर्व के अवसर पर सजाया गया जैतो का श्री गंगसर साहिब गुरुद्वारा। तस्वीर में श्रद्धालुओं द्वारा गुरुपर्व पर जलाए गए दीपक तथा सजाए गए गुरुद्वारा साहिब का बिंब सरोवर में दिखाई दे रहा है। फोटो-भोला शर्मा

jagran

श्री मुक्तसर साहिब में श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व को लेकर सजाया गया ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री टुट्टी गंढी साहिब। प्रकाशोत्सव पर मंगलवार को गुरुद्वारा श्री शहीदगंज साहिब में सुबह साढ़े नौ बजे श्री अखंड पाठ के भोग डाले जाएंगे। इसके  बाद कीर्तन होगा। दस बजे गुरुद्वारा श्री टुट्टी गंढी साहिब में धार्मिक दीवान सजाए जाएंगे।

गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में भी भव्य लाइटिंग

गुरु  नानक देव जी के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पाकिस्तान स्थित उनके जन्म स्थान गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब में की गई भव्य लाइटिंग। प्रकाश पर्व पर माथा टेकने के लिए  यहां देश-विदेश से हजारों श्रद्धालु पहुंचे हैंl

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़