Explore

Search
Close this search box.

Search

23 February 2025 10:25 am

लेटेस्ट न्यूज़

शैक्षिक संवाद मंच द्वारा ऑनलाइन समाधान बैठक आयोजित

48 पाठकों ने अब तक पढा

दुर्गा प्रसाद शुक्ला की रिपोर्ट 

एकलव्य फाउंडेशन भोपाल और टाटा इंस्टीट्यूट आफ सोशल साइंसेज के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों में पठन-पाठन के प्रति रुझान पैदा करने और भाषा शैली के विकास में सहयोग के लिए पुस्तकालय स्थापना के महत्वपूर्ण आयामों से परिचित कराने और पुस्तकालय परंपरा को धरातल पर उतारने के लिए एक ऑनलाइन प्रशिक्षण बाल पुस्तकालय–एक शुरुआत का संचालन किया गया जा रहा है, जिसमे शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश कई दर्जन शिक्षक नामांकित हुए हैं।

जानकारी देते हुए दुर्गेश्वर राय (गोरखपुर) ने बताया कि इस प्रशिक्षण में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए रविवार की शाम साढ़े छः बजे शैक्षिक संवाद मंच उत्तर प्रदेश के संस्थापक, शिक्षक और साहित्यकार प्रमोद दीक्षित मलय और एकलव्य फाउंडेशन भोपाल की विशेषज्ञ दीपाली जी के नेतृत्व में एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई।

बैठक में प्रशिक्षुओं ने लॉग इन में आ रही समस्या, पासवर्ड की समस्या, कोर्स की प्रश्नावलियों , कट ऑफ मार्क्स, प्रमाण पत्र की उपलब्धता आदि पर तमाम सवाल किए। दीपाली जी ने अधिकतर समस्याओं का प्रभावी समाधान दिया। कुछ के समाधान हेतु समय मांगा। उन्होंने ने नए सदस्यों को भी पंजीकरण हेतु आमंत्रित किया। अंत में प्रमोद दीक्षित मलय ने दीपाली जी और सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए पुस्तक पढ़ने की संस्कृति और पुस्तकालय के महत्व को रेखांकित किया।

बैठक में प्रमुख रूप से अमिता सचान, अनुराधा दोहरे, कमलेश त्रिपाठी, दुर्गेश्वर राय, कुमुद, मंजू वर्मा, राजेंद्र यादव संतोष कुशवाहा, श्रवण कुमार गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, सुनील कुमार वर्मा आदि सदस्यों ने प्रतिभाग किया।

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़