ठाकुर धर्म सिंह ब्रजवासी की रिपोर्ट
वृंदावन। धर्म नगरी वृंदावन में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा की गईं व्यवस्थाएं रविवार को पूरी तरह से फेल ही नजर आईं।
नो एंट्री व्यवस्था लागू किए जाने के बाद भी हजारों वाहन शहर के अंदर प्रवेश कर गए। जिसके चलते सड़कों से लेकर गलियों तक में जाम की स्थिति बनी रही। मथुरा मार्ग पर वात्सल्य ग्राम से सौ शैया तिराहा तक घंटों जाम लगा रहा। इतना ही नहीं जिन गलियों में सन्नाटा छाया रहता है। उन गलियों में भी जाम के हालात नजर आए। इसके साथ ही अटल्ला चुंगी, रुक्मिणी विहार, टैंपो स्टैंड, बांकेबिहारी मंदिर मार्ग, विद्यापीठ चौराहा, सीएफसी चौराहा, प्रेम मंदिर, इस्कॉन मंदिर आदि क्षेत्रों में भी दिनभर लोगों को जाम के झाम से जूझना पड़ा जिसके चलते बाहर से आए श्रद्धालुओं व पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोग भी पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाओं को कोसते हुए नजर आए।
बावजूद इसके न तो पुलिस अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान है और न ही मौके पर पुलिस की कोई व्यवस्था दिखाई दी।
Author: samachar
"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."