Explore

Search
Close this search box.

Search

19 January 2025 4:30 am

लेटेस्ट न्यूज़

भीड़ में प्रतिबंध के बावजूद कैसे आई गाड़ी….बता दो सरकार….

28 पाठकों ने अब तक पढा

ठाकुर धर्म सिह ब्रजवासी की रिपोर्ट 

मथुरा। गोवर्धन गिरिराज जी मे इस समय परिक्रमा करने के लिये जन सैलाब उमड़ा हुआ है लाखों भक्त गिरिराज जी के दर्शन करने के लिये आ रहे हैं तो वहीं गिरिराज जी में भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग में हजारों ई रिक्सा तो दौड़ ही रहे हैं और जाम चारो तरफ लगा हुआ है लेकिन पुलिस की व्यवस्था फैल नजर आ रही है गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में दिल्ली हरियाणा राजस्थान उतर प्रदेश की गाड़ियों की लाइन लगी हुई है पूरी सप्त कोसिय परिक्रमा मार्ग में कोई परिवर्तन होने का नाम नही है तस्वीरों में साफ देखा जा रहा है कि मोके पर पुलिस हैं लेकिन गाड़ी भी अंदर है न तो कोई कोर्ट का आदेश लागू हो रहा न कोई अधिकारी का लगातार जाम की बना हुआ है ट्रेफिक पुलिस बनी मूक दर्शक श्रद्धालुओं को करना पड़ रहा है परिक्रमा मार्ग में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है गोवर्धन में चार और रेलीगेटिंग भी लगे हुए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही वो नंबर को मार्ग में चारों तरफ जाम की स्थिति पैदा हो रही है बाहर की गाड़ियां प्रमाण क्योंकि बीच में से होकर गुजरती हुई नजर आ रही है तो वही ई रिक्शा ओं का इतना आतंक है कि हजारों की संख्या में ई-रिक्शा परिक्रमा मार्ग में जाम की स्थिति पैदा करते हुए नजर आ रहे हैं इस पर प्रशासन की कोई भी कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है चारों तरफ जाम ही जाम नजर आ रहा है एनजीटी कोर्ट के आदेश पर भी कोई कार्यवाही नजर नही आ रही हैं जहां गोवर्धन पर्वत पर भी गाड़ी पहुंच जाती है और पूरी सप्त कोसीय परिक्रमा मार्ग में चारों तरफ बाहर की गाड़ियां नजर आती है जबकि इन पर एनजीटी ने लगाम लगा रखी है लेकिन कोर्ट के आदेश को ताक पर रखते हुए प्रशासन मौन है सबसे बड़ी बात ये भी है कि थाने के बाहर ही काफी गाड़िया खड़ी रहती है

samachar
Author: samachar

"कलम हमेशा लिखती हैं इतिहास क्रांति के नारों का, कलमकार की कलम ख़रीदे सत्ता की औकात नहीं.."

लेटेस्ट न्यूज़